एनएच बाइपास में परिवर्तन पर किसानों का धरना

जागरण संवाददाता, मऊ : एनएच बाइपास का सीमांकन कार्य पूरा होने के बाद परिवर्तन किए जाने का आरोप लगाते

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Apr 2017 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 01 Apr 2017 07:11 PM (IST)
एनएच बाइपास में परिवर्तन पर किसानों का धरना
एनएच बाइपास में परिवर्तन पर किसानों का धरना

जागरण संवाददाता, मऊ : एनएच बाइपास का सीमांकन कार्य पूरा होने के बाद परिवर्तन किए जाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अन्याय को कुचलकर इंसाफ दिलाने की मांग की।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता राकेश ¨सह के नेतृत्व में धरने पर बैठे ताजोपुर गांव के काश्तकारों ने कहा कि वर्ष 2014 में जो सर्वे हुआ था वही सही है। सीमांकन से इतर निर्माण कार्य शुरू किया गया तो दर्जनों किसानों का मकान हट जाएगा। इससे गरीब किसानों को बड़ी क्षति उठानी पड़ेगी। कहा कि कतिपय कर्मचारी सीमांकन के लिए जो पत्थर लगाया गया है, उस प्रस्तावित नक्शे से छेड़छाड़ करना चाहते हैं। लगाए गए पत्थर से इतर निर्माण कार्य किया गया तो यह किसानों के साथ घोर अन्याय होगा। धरना स्थल पर किसान नेता देवप्रकाश राय, गांव बचाओ मोर्चा के संरक्षक जगरनाथ ¨सह, रामनरेश यादव, राजेंद्र राजभर, श्यामदेव राजभर, भरत यादव, हरेंद्र यादव, रामप्रकाश यादव बब्लू, पखंडी राजभर, अर्जुन राजभर, केदार राजभर, अजीत आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी