निजी अस्पतालों पर कसा शिकंजा, हुई जांच

मऊ : जिले के प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम पर प्रशासन के राडार पर हैं। प्राइवेट अस्पतालों की जां

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 08:01 PM (IST)
निजी अस्पतालों पर कसा शिकंजा, हुई जांच
निजी अस्पतालों पर कसा शिकंजा, हुई जांच

मऊ : जिले के प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम पर प्रशासन के राडार पर हैं। प्राइवेट अस्पतालों की जांच के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने सोमवार को नगर के दो प्रतिष्ठित नर्सिंग होमों की गहन जांच की। इसमें फायर सेफ्टी तैयारियों की गहनता से जांच की गई।

विभागीय सूत्रों की मानें तो दोनों नर्सिंग होम्स में खामियां पाई गई। अब फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी करने की कार्रवाई करेगा। नगर के दो प्रतिष्ठित नर्सिंग होम पर प्रशासन की टीम ने धावा बोलकर जांच की। इसमें फायर सेफ्टी की गहनता से जांच की गई। साथ ही प्रशासन ने यह भी देखा कि एनबीसी के मानक के अनुरूप नर्सिंग होम बना है कि नहीं। सुरक्षा उपकरण, उपकरण क्रियाशील हैं कि नहीं, इमरजेंसी प्लान, फायर सेफ्टी की व्यवस्था, पानी की उपलब्धता की जांच की गई। इसमें पाया गया कि कहीं मैनुअली तो कहीं आटोमेटिक व्यवस्था तो थी परंतु कई खामियां हर जगह पाई गईं। सिटी मजिस्ट्रेट राम अभिलाष ने बताया कि फायर ब्रिगेड द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी