कस्तूरबा की बालिकाओं का रुका प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, मऊ : शासन द्वारा दिसंबर माह में जिले की पांच कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की बालिक

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 08:00 PM (IST)
कस्तूरबा की बालिकाओं का रुका प्रशिक्षण
कस्तूरबा की बालिकाओं का रुका प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, मऊ : शासन द्वारा दिसंबर माह में जिले की पांच कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की बालिकाओं को पावर एंजल के तहत प्रशिक्षण दिलाना था ¨कतु साल बीत गया, प्रशिक्षण केवल दो ही विद्यालयों में हो सका। बताया गया कि अचार संहिता के चलते घोसी क्षेत्र के तीन स्कूलों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सका है। शासन द्वारा महिला पावर ऐंजल यानि 1090 की जानकारी देने के लिए पिछले साल से उक्त स्कूलों की बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासन का मानना है कि बदलाव के इस युग में पुरुषों के बराबर स्त्रियों की भी शिक्षा में प्राथमिकता दी जाए तो बालिकाएं भी स्वावलंबी बनकर बहुत कुछ कर सकती है। इससे बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं में भी अवश्य कमी आ सकती है। पिछले दिनों रानीपुर क्षेत्र के पलिगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दो दिवसीय जीवन कौशल योजना का प्रशिक्षण दिया गया था ¨कतु घेासी के विद्यालयों की बालिकाओं के अंदर दिलेरी का भाव भरने का कार्य नहीं हो पाया। गौरतलब है कि इसमें पुलिस, चिकित्सक व आपदा प्रबंधक के लोग भी प्रशिक्षण देने जाते हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे बालिकाओं को शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। बीएसए राकेश के अनुसार बालिकाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य भले अभी रुका हुआ है ¨कतु इन्हें बाद में प्रशिक्षित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी