पदोन्नति, वेतनमान को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स का प्रदर्शन

मऊ : प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जूनियर इंजीनियरों का प्रारंभिक पे 4200 से बढ़ाकर 4800

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 06:42 PM (IST)
पदोन्नति, वेतनमान को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स का प्रदर्शन

मऊ : प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जूनियर इंजीनियरों का प्रारंभिक पे 4200 से बढ़ाकर 4800 करने व पदोन्नति, वेतनमान को लेकर सोमवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने काम-काज ठप कर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी। इस दौरान पीडब्ल्यूडी परिसर स्थित संघ भवन में बैठक कर प्रदेश सरकार के विरुद्ध हुंकार भरी गई। इंजीनियरों ने चेताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल चलती रहेगी।

महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर विद्यासागर मिश्र ने कहा कि सरकार से पूर्व में बनी सहमति के बावजूद अभी तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला है। कहा कि सरकार खुद अधिकारियों व कर्मचारियों को हड़ताल करने को बाध्य करती है। कहा कि जब तक सरकार महासंघ की न्यायोचित मांगों को नहीं मानती है तब तक अनवरत हड़ताल चलती रहेगी। सचिव विनोद कुमार ने कहा कि सरकार को अपना हठधर्मी रवैया छोड़ना होगा। डिप्लोमा इंजीनियर्स की मांगों पर विचार करते हुए अतिशीघ्र मांगे मानी जाए। कमलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार की ¨नदा करते हुए जमकर कोसा। इस अवसर पर संतोष तिवारी, मनीष वर्मा, शरद, बृजेश कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, सुनील कुमार, पीके आर्या, घनश्याम पांडेय, मनोज, तारकेश्वर चौहान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी