डिप्लोमा इंजीनियर्स का आज से कार्य बहिष्कार

-बैठक कर बनाई रणनीति मऊ : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बैठक रविवार को पीडब्ल्यूडी

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 07:14 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियर्स का आज से कार्य बहिष्कार

-बैठक कर बनाई रणनीति

मऊ : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बैठक रविवार को पीडब्ल्यूडी के संघ भवन में हुई। इसमें प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 29 अगस्त से होने वाले तीन दिवसीय बहिष्कार तथा पांच सितंबर से लखनऊ में होने वाले क्रमिक अनशन की रूपरेखा तैयार की गई।

महासंघ के जिलाध्यक्ष इंजीनियर विद्यासागर मिश्र ने कहा कि शासन द्वारा अनेक विश्वासयुक्त आश्वासनों के बाद भी शासनादेश जारी न होने के कारण विवश होकर स्थगित आंदोलन को पुन: प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि 29, 30 व 31 अगस्त को प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें सभी सदस्य पीडब्ल्यूडी संघ भवन में उपस्थित होकर संघर्ष सभा करेंगे। बताया कि पांच से सात सितंबर तक लखनऊ मुख्यालय पर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन तथा 12 से 15 सितंबर तक प्रदेश व्यापी हड़ताल किया जाएगा। 15 सितंबर को रक्तदान का कार्यक्रम जिला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मिथिलेश यादव, मनीष वर्मा, सुनील कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, वंशराज, सुशील कुमार, राजीव रंजन, सुरेंद्र कुमार, दूधनाथ यादव, शरद गुप्ता, र¨वद्र यादव, चंद्रजीत प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी