अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं बदमाश

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 08:41 PM (IST)
अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं बदमाश

मऊ : दोहरीघाट-आजमगढ़ मार्ग पर धनौली के समीप एसआर पेट्रोल पंप के कैश काउंटर पर गोली मारकर नकाबपोश चार बदमाशों द्वारा 85 हजार रुपए लूट कर फरार होने के चार दिन बाद भी पुलिस हवा में तीर चला रही है। दोहरीघाट थानाध्यक्ष हवलदार यादव द्वारा उचित कार्रवाई न होने से पेट्रोल पंप संचालकों में दहशत व्याप्त है। शनिवार को पंप संचालकों ने एक बैठक प्रशासन से सुरक्षा की मांग की तथा पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।

गत 20 अगस्त की रात्रि दो मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों पेट्रोल पंप पर पहुंचे और मोटर साइकिल में तेल भराए। इसके बाद तमंचा दिखाते हुए पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन रामचंद्र, राजबहादुर मिश्र और पप्पू राय की मोबाइल छीन लिए और उन्हें अपने कब्जे में लेते हुए केबिन में घुस गए। कैश काउंटर के चारों बक्सों के लाकर पर गोली दाग कर उन्हें खोल दिया और 85 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद तीनों कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर वे फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही लेकिन चार दिन बाद भी बदमाशों के संबंध में कोई सुराग नहीं लग सका। थानाध्यक्ष द्वारा उचित कार्रवाई न करने से क्षुब्ध पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक शैलेंद्र कुमार राय उर्फ डबलू राय तथा क्षेत्र के अन्य पेट्रोल पंप संचालकों ने शनिवार को एसपी से मिलकर उनको ज्ञापन दिया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई।

chat bot
आपका साथी