सितंबर माह में सामान्य से 100 मिमी अधिक बारिश

स वर्ष हो रही मूसलाधार बारिश सारे रिकार्डों को ध्वस्त करने की ओर बढ़ रही है। सितंबर माह में चार दिनों तक लगातार बरसे मेघ के चलते सामान्य से 100 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि अभी भी आसमान में काले बादलों का डेरा है। अगर बारिश का मिजाज इसी तरह बना रहा तो एक-दो दिन में वर्षभर के सामान्य बारिश का रिकार्ड भी टूट सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:24 AM (IST)
सितंबर माह में सामान्य से 100 मिमी अधिक बारिश
सितंबर माह में सामान्य से 100 मिमी अधिक बारिश

जागरण संवाददाता, मऊ : इस वर्ष हो रही मूसलधार बारिश सारे रिकार्डों को ध्वस्त करने की ओर बढ़ रही है। सितंबर माह में चार दिनों तक लगातार बरसे मेघ के चलते सामान्य से 100 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि अभी भी आसमान में काले बादलों का डेरा है। अगर बारिश का मिजाज इसी तरह बना रहा तो एक-दो दिन में वर्षभर के सामान्य बारिश का रिकार्ड भी टूट सकता है।

जून माह में पड़ी प्रचंड गर्मी से किसान ही नहीं सरकार ने भी मान रखा था कि जिला प्रचंड सूखे की चपेट में है। इतना ही नहीं सूखे से बचाव की तैयारियां भी प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो चुकी थी। शासन ने रिपोर्ट भी तलब कर लिया था परंतु इसी बीच जुलाई माह में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि बस चारों तरफ पानी ही पानी। जुलाई माह में सामान्य बारिश से 21 मिलीमीटर तक अधिक वर्षा हुई। इस माह एक सप्ताह में हुई इस बारिश से सभी लोग आजिज आ गए थे। नदी के समीपवर्ती इलाकों सहित निचले इलाकों के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया था। अगस्त माह में सामान्य नाम मात्र ही बारिश हुई तो लोग एक बार फिर सूखे की आशंका व्यक्त करने लगे थे। अगस्त माह खत्म हुआ और सितंबर माह में 10 दिन बाद से फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। 11 तारीख को जहां 4.25 मिमी बारिश हुई तो 13 को 6.5, 14 को 14.25, 17 को 8.75, 19 को 6.75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद फिर 24 सितंबर से बारिश का दौर शुरू हो गया और 26, 27, 28 और 29 सितंबर को मूसलाधार 178 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले पांच वर्षों में हुई बारिश का आंकड़ा--

माह - सामान्य वर्षा - 2014 - 2015 - 2016 - 2017 - 2018 - 2019

जून - 106.6 - 41 - 58.8 - 38.06 - 2.5 - 17.5 - 66.6

जुलाई - 298 - 107.75 - 167.65 - 241.12 - 189.75 - 102.25 - 316.5

अगस्त - 295.4 - 118 - 92.1 - 75.30 - 79 - 183.25 - 58.87

सितंबर - 134.2 - 77.25 - 24 - 163 - 44.5 - 39 - 234.26

अक्टूबर - 20.6 - 72.25 - 0 - 0 - 0 - 0 - 0

-------------------------------------------------------------------------------

सामान्य वर्षा - 855.8 - 416.25 - 383.3 - 534.98 - 315.8 - 357.3 - 676.4

chat bot
आपका साथी