कैंटर व ट्रेलर की भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल

भरतपुर रोड पर हुआ हादसा यातायात प्रभावित दो अन्य सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:59 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:59 AM (IST)
कैंटर व ट्रेलर की भिड़ंत में 
तीन की मौत, दो घायल
कैंटर व ट्रेलर की भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल

संवाद सहयोगी, मथुरा : रविवार देर रात हाईवे थाना क्षेत्र के भरतपुर रोड पर कैंटर और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारण कुछ देर के लिए भरतपुर रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क किनारे लगवाकर आवागमन सुचारू कराया।

हादसा रात करीब दो बजे हुआ मथुरा से भरतपुर की ओर सौंफ लदा ट्रेलर जा रहा था। तभी नंदनवन के सामने भरतपुर की ओर से आ रहे खाली कैंटर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रेलर सवार इलियास और अयूब निवासी कारौली जिला अलवर राजस्थान और पीलीभीत के थाना माधव टांड के गांव नजलिया निवासी वरुण की मौत हो गई। थाना हाईवे के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों को स्वजन को सूचना दी गई, देर शाम पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव ले गए। उधर, थाना रिफाइनरी क्षेत्र में बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। रविवार को बाइक सवार ने पैदल जा रहे भैंसा गांव निवासी मुकेश को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। उधर, बलदेव-सादाबाद रोड पर सोमवार तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हतकौली निवासी नेत्रपाल उर्फ करुआ पुत्र नटवर सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाइक से सादाबाद जा रहा था। रास्ते में बिहारी कोल्ड के सामने अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी