नकल कराने वाले जाएंगे जेल, लगाई जाएगी गैंगस्टर

मथुरा, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड की सात फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने खाका खींच दिया है। बीएसए कॉलेज में हुई बैठक में डीएम ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 11:38 PM (IST)
नकल कराने वाले जाएंगे जेल, लगाई जाएगी गैंगस्टर
नकल कराने वाले जाएंगे जेल, लगाई जाएगी गैंगस्टर

मथुरा, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड की सात फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने खाका खींच दिया है। बीएसए कॉलेज में हुई बैठक में डीएम ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। बताया गया कि कक्ष निरीक्षक यदि ड्यूटी पर नहीं पहुंचता है तो उसे नकल कराने वाले गिरोह का सदस्य माना जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा पर नकल माफिया हावी रहते हैं। इस वर्ष इनपर लगाम कसने के लिए कक्षों में सीसी टीवी और वॉयस रिकॉर्डर के इंतजाम किए गए हैं। बीएसए कॉलेज में हुई बैठक में डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने परीक्षा को नकल विहीन कराने के निर्देश दिए। कहा कि कक्ष निरीक्षक पर एफआइआर और गैंग स्टर जैसी कार्रवाई की जा सकती है। वित्त विहीन विद्यालय के शिक्षक यदि ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो मान्यता रद की कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई नकल कराता हुआ पकड़ा जाता है तो रासुका और गैंगस्टर जैसी कार्रवाई की जाएगी। अतिसंवेदनशील, संवेदनशील सेंटरों की सीसीटीवी फुटेज लगातार चेक की जाती रहेंगी। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रवींद कुमार को बीएसए विभाग का नोडल बनाया है, ताकि वह बीएसए के साथ शिक्षकों की ड्यूटी तय कर सकें। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने कहा कि विद्यालय के बाहर सुरक्षा बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी। अतिसंवेदनशीलन, संवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त फोर्स लगाया जाएगा। डीएम ने डीआइओएस कृष्णपाल ¨सह को परीक्षाओं से पहले ही कक्ष निरीक्षक और अन्य समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

--------

यह है बोर्ड की तैयारियों का खाका

10 और 12 में कुल छात्र-छात्रा- 84240

-सेंटर -128

अति संवेदनशील सेंटर -6

संवेदनशील सेंटर -96

सेक्टर मजिस्ट्रेट - 23

सुपर जोनल मजिस्ट्रेट -3

स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट -128

-------------

यह की गई है तैयारी

-नकल मिलने पर कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक को होगी जेल

-स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी नकल रोकने की जिम्मेदारी

-कंट्रोल रूम नंबर-7310946605 पर की जा सकेगी शिकायत

-200 मीटर की परिधि में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर मुकद्दमा दर्ज होगा।

chat bot
आपका साथी