बीएसए कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया

मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 12:13 AM (IST)
बीएसए कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया
बीएसए कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया

मथुरा, जासं: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया और नारेबाजी की।

धरना में एसडीएम आरपी पांडे को मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा गया है कि मृतक शिक्षकों के आश्रितों को बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण होने पर भी शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि एक ही परिसर में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विलय करना शिक्षकों के पदों को खत्म करने की साजिश है। जिला मंत्री मनोज रावत ने कहा कि स्वेटर वितरण की धनराशि दो सौ रुपये से बढ़ाकर चार सौ रुपये की जानी चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष अशोक सोलंकी ने कहा कि सभी आवेदकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए जाने चाहिए। महिला उपाध्यक्ष सुशीला चौधरी ने बीमा की राशि 10 लाख रुपये किए जाने की मांग की। अन्य वक्ताओं में विजय वशिष्ठ, मुकुल कांत, मुकेश कुंतल, राजेश वर्मा, विजय चौधरी, बच्चू ¨सह आदि थे। मनोज सारस्वत, संजय शर्मा, भगत ¨सह, शिप्रा यादव, करुणा ¨सह, विशाखा, सुरेंद्र, रेनू, गीतेश, मिथलेश, अर्चना, रजनीबाला, कांता, सुनीता, चित्रा सारस्वत, अलका कटियार, स्वाति वाष्र्णेय, नारायन ¨सह, तुहीराम, दीप्ति दुबे, शिखा ¨सघल, सीमा, शोभा, आरती अग्रवाल, उषा शर्मा, रेखारानी, राजेश सोलंकी, रामदेव सारस्वत, मुकेश शर्मा, नवीन अग्रवाल, अवधेश शर्मा अदि उपस्थित थे। अध्यक्षता साहब ¨सह एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष रोशन लाल ने किया।

chat bot
आपका साथी