तेज आंधी और वर्षा से टूटे पेड़, फटे होर्डिंग

जेएनएन, मथुरा : शनिवार देर शाम आए अंधड़ ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। तेज आंधी के बाद आई बरसात ने लोगो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 11:54 PM (IST)
तेज आंधी और वर्षा से टूटे पेड़, फटे होर्डिंग
तेज आंधी और वर्षा से टूटे पेड़, फटे होर्डिंग

जेएनएन, मथुरा : शनिवार देर शाम आए अंधड़ ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। तेज आंधी के बाद आई बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। हालांकि इस तेज आंधी के कारण कई जगह होर्डिंग्स, बैनर, बिजली के तार व पेड़ गिर गए लेकिन कहीं कोई जनहानि नहीं हुई। राया क्षेत्र में पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।

पिछले कई दिनों से तापमान में निरंतर हो रही बढोत्तरी पर शनिवार शाम को विराम सा लग गया। दोपहर तक तेज धूप ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। शाम मौसम ने अचानक करवट ली। करीब चार बजे आए तेज अंधड़ से लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग्स व बैनर उड़ते दिखाई दिए। मंडी समिति में लगा पेड़ भी इस अंधड़ को सहन नहीं कर सका और वह भी धराशाई हो गया। हालांकि कुछ देर बाद आंधी थमीं और बरसात शुरू हो गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। देर शाम तक ठंडी-ठंडी हवाएं चलतीं रहीं। राया-सादाबाद मार्ग पर तेज आंधी से अचानक खड़ी कार पर पेड़ आ गिरा, इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण काफी देर तक मार्ग भी अवरूद्ध रहा। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ हटवाया गया। मंडी चौराहे के समीप बिजली का खंभा टूटकर गिर पड़ा, जिससे तार जमीन पर आ गिरे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई उसके आस-पास नहीं था। कलक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में बने आपदा कंट्रोल रूम का काम देख रहे सहायक अमीन खेमचंद सैनी ने बताया कि दोपहर दो से अब तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

chat bot
आपका साथी