दीन दयाल धाम रेलवे स्टेशन के फर्श की मिट्टी धंसी

पिछले वर्ष हुआ था स्टेशन का जाीर्णोद्धार, फरह टाउन को दिया गया था दीन दयाल धाम रेलवे स्टेशन का नाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 12:18 AM (IST)
दीन दयाल धाम रेलवे स्टेशन के  फर्श की मिट्टी धंसी
दीन दयाल धाम रेलवे स्टेशन के फर्श की मिट्टी धंसी

जागरण संवाददाता, मथुरा : रेलवे के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की धांधली लगातार प्रकाश में आ रही है। अब दीनदयाल धाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 के चारो तरफ की मिट्टी जगह-जगह धंसने का प्रकरण सामने आया है। प्लेटफार्म के फर्श पर भी दरार आ गई हैं। मिट्टी धंसने की खबर से रेलवे अधिकारियों को पसीने छूट गए हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर फरह टाउन रेलवे स्टेशन को पिछले वर्ष दीनदयाल धाम रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया था। करीब एक करोड़ की लागत से प्लेटफार्म को ऊंचा किया गया था। यात्रियों के बैठने के लिए बैंच लगाई गईं, पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन प्लेटफार्म के आस-पास जलभराव होने से मिट्टी जगह-जगह धंस गई। मिट्टी धंसने के कारण प्लेटफार्म पर दरारें आ गई हैं। प्लेटफार्म की मिट्टी धंसने का कारण रेलवे अधिकारी जलभराव बता रहे हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर रेलवे के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। जुलाई में भी राधाकुंड रेलवे स्टेशन का फर्श भी धंस गया था। इस प्रकरण में एक इंजीनियर भी निलंबित हुआ था। यह मामला दबने भी नहीं पाया था कि वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन का फर्श धंसने से रेलवे अधिकारी कठघरे में खड़े हो गए थे। हालाकि इस प्रकरण में रेलवे अधिकारियों ने जांच कराना तक उचित नहीं समझा था। अब दीन दयाल धाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की मिट्टी धंसने से निर्माण कार्य की गुणवता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि दीनदयाल धाम रेलवे स्टेशन पर मिट्टी धंसने का मामला प्रकाश में आया है। यदि निर्माण कार्य में धांधली का मामला सामने आता है तो जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी