ढाबों पर बेच रहे थे मिलावटी डीजल पेट्रोल, तीन दबोचे

हरियाणा से सस्ते दामों पर लाते थे पेट्रोलियम पदार्थएक हजार लीटर डीजल पेट्रोल भी बरामद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 06:39 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 06:39 AM (IST)
ढाबों पर बेच रहे थे मिलावटी डीजल पेट्रोल, तीन दबोचे
ढाबों पर बेच रहे थे मिलावटी डीजल पेट्रोल, तीन दबोचे

संवाद सूत्र,कोसीकलां (मथुरा): हरियाणा से सस्ते दामों पर मिलावटी डीजल-पेट्रोल लाकर आगरा-दिल्ली हाईवे के किनारे स्थित ढाबों पर बेचा जा रहा था। बड़े पैमाने पर चल रहे धंधे की पुलिस को भनक लगी, तो तीन युवकों को दबोच लिया। उनके कब्जे से पेट्रोल-डीजल के ड्रमों से भरी मैक्स बोलेरो भी बरामद की गई। गोरखधंधे में शामिल एक साथी मौके से भाग निकला।

सोमवार शाम जिला पूर्ति अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा ने पुलिस को मिलावटी पेट्रोल व डीजल बिक्री की सूचना दी। एसआइ अमित आनंद ने टीम के साथ शाहपुर-बुखरारी मार्ग पर चेकिग शुरू कर दी। उधर से गुजर रही मैक्स बोलेरो पुलिस ने रोकी तो चालक भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर गाड़ी रुकवा ली। पुलिस को चकमा देकर गांव पढ़ैनी थाना तावड़ू नूंह निवासी शाहिद मौके से भाग गया। पुलिस ने क्लीनर और दो अन्य को दबोच लिया। पूछताछ में क्लीनर ने अपना नाम साजिद निवासी पढ़ैनी बताया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में रखे ड्रम में भरा डीजल और पेट्रोल हरियाणा के एक पंप से खरीदा गया था। ये मिलावटी डीजल-पेट्रोल मथुरा में ढाबों पर बेचा जा रहा था। दो अन्य युवकों ने अपने नाम अक्षय कुमार निवासी धानौता तहसील छाता व सुंदर निवासी डभाला गोवर्धन बताया। हालांकि युवकों का कहना है कि वह कोसी से धनौता जाने के लिए गाड़ी में बैठे थे, उनका डीजल-पेट्रोल से कोई लेनादेना नहीं है। पूर्ति अधिकारी गौरव माहेश्वरी ने पेट्रोलियम पदार्थ का सैंपल लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर उनके पूरे रैकेट के बारे में जानकारी की जा रही है। बताया गया है कि ये रैकेट काफी समय से चल रहा था।

chat bot
आपका साथी