बरसाना में बिछेगी सीवर लाइन

मथुरा, बरसाना: राधारानी मंदिर के लिए वैकल्पिक सीढ़ी व पूरे कस्बे में सीवर लाइन सहित तीर्थ स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 10:59 PM (IST)
बरसाना में बिछेगी सीवर लाइन
बरसाना में बिछेगी सीवर लाइन

मथुरा, बरसाना: राधारानी मंदिर के लिए वैकल्पिक सीढ़ी व पूरे कस्बे में सीवर लाइन सहित तीर्थ स्थल बरसाना का आधुनिक विकास कराने का प्रस्ताव पास हुआ है। यह प्रस्ताव नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में रखे गए थे। वहीं प्राचीन धरोहरों का भी जीर्णोद्धार कराने का प्रस्ताव रखा गया।

बैठक दस वार्ड के सभासदों ने अपने अपने वार्डो के जलापूर्ति, बिजली, सड़क आदि के प्रस्ताव दिए। वही वार्ड नंबर 4 के सभासद बलवीर ¨सह ने चैना का थोक से राधारानी मन्दिर के लिए वैकल्पिक सीढ़ी का प्रस्ताव रखा है। बैठक में बृषभान कुंड के जीर्णोद्धार व सकंरी खोर में स्टेडियम, शीतला मंदिर एवं कुंड, नर¨सह मंदिर, बावरी आदि का भी प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान गोवर्धन ड्रेन की सफाई व पूरे कस्बे में प्रकाश की उचित व्यवस्था के साथ साथ श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह सुलभ शौचालय बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती ने बताया कि बृषभान दुलारी के निज धाम को चमन बनाया जाएगा। क्लीन बरसाना व ग्रीन बरसाना के साथ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि प्रथम बोर्ड मी¨टग में विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा की गई। सभी सभासदों से भी वार्डों में होने वाले विकास कार्यों की सूची मांगी गई।

chat bot
आपका साथी