राजकीय गोदाम में बारिश का पानी, लाखों का अनाज बर्बाद

शनिवार-रविवार रात हुई बारिश में भरा कई फिट पानीबोरियों में ही भीगने के कारण अंकुरित हो गया अनाज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 06:05 AM (IST)
राजकीय गोदाम में बारिश का  पानी, लाखों का अनाज बर्बाद
राजकीय गोदाम में बारिश का पानी, लाखों का अनाज बर्बाद

कोसीकलां (मथुरा): बारिश के पानी से कोसीकलां के अनाज मंडी स्थित गोदाम में रखा लाखों का अनाज बर्बाद हो गया। छुट्टियों के बाद गोदाम खुला तो जिम्मेदार दंग रह गए। लाखों रुपये का गेहूं, चावल और चना पानी में भीग गया है। अब विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है।

राजकीय खाद्य व रसद विभाग के अनाज मंडी स्थित गोदाम में सैकड़ों बोरी गेहूं, चावल और चना रखा गया है। शनिवार और रविवार को यहां अवकाश था। इन दो दिनों में रात में हुई बारिश का पानी गोदाम में घुस गया। कई-कई फुट भरे पानी में अनाज भरी बोरियां भीग गईं और लाखों रुपये का अनाज बर्बाद हो गया। सोमवार दोपहर जब गोदाम खोला गया, तो बारिश में भीगने के कारण अनाज बोरियों में ही अंकुरित मिला। गोदाम की दीवारों पर भी जबरदस्त सीलन है। जो अनाज अंकुरित नहीं हुआ है, उसे सुखाने की कोशिश की जा रही है। गोदाम की देखरेख करने वाले एसएमआइ मुकेश कुमार ने बताया

कि बारिश के पानी से नुकसान हुआ है। प्रारंभिक तौर पर साठ बोरियां भीगने का अनुमान है, बाकी नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी