आठ से गूंजेगी शहनाई, बाजार में बढ़ी रौनक

देवोत्थान एकादशी को फिर चमचमाने लगे बाजारशहर के मैरिज हॉल हुए बुक जमकर हो रही खरीदारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 06:26 AM (IST)
आठ से गूंजेगी शहनाई, बाजार में बढ़ी रौनक
आठ से गूंजेगी शहनाई, बाजार में बढ़ी रौनक

जागरण संवाददाता, मथुरा: त्योहार के बाद सहालगी सीजन की चमक बाजारों में दिखाई देने लगी है। देवोत्थान पर बड़ी संख्या में सहालग है। इसके चलते कारोबार चमकने लगे हैं। हमेशा की तरह ऑटोमोबाइल, सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रोनिक्स, गारमेंट के बाजारों में रौनक है। यही नहीं, शहर के अधिकांश मैरिज हॉल भी बुक हो चुके हैं।

कोषदा ज्वैलर्स के मालिक माधव अग्रवाल का कहना है कि बुकिग का सिलसिला, तो दीपावली के दौरान ही शुरू हो गया था। इलेक्ट्रोनिक शोरूम सिघल एंड संस के मालिक मुकेश सिघल का कहना है कि कारोबार को त्योहार और सहालग का इंतजार हमेशा से रहता है। इस दौरान अच्छी सेल होती है। सबसे ज्यादा एलईडी टीवी लिए जाते हैं। रेडीमेड गारमेंट के विक्रेता एवी फैमिली वियर के मालिक विजय अग्रवाल का कहना है कि शुभ कार्यों में नया कपड़ा पहनने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। यही कारण है कि लोग कपड़ा लेना पसंद करते हैं। इस समय भी रेडीमेड गारमेंट्स की अच्छी खरीदारी हो रही है।

मारुति सुजूकी शोरूम उमा मोटर्स के मालिक गौरव चतुर्वेदी के मुताबिक सभी तरह के मॉडल्स पसंद किए जा रहे हैं। इसमें हैचबैक और सिडान दोनों ही शामिल हैं। पूरी सीजन तक अच्छी डिलवरी होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी