नौकरी बचाने को अध्यापिकाओं ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी मथुरा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अध्यापिकाओं ने संविदा बचाने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:13 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:13 AM (IST)
नौकरी बचाने को अध्यापिकाओं ने किया प्रदर्शन
नौकरी बचाने को अध्यापिकाओं ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मथुरा : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अध्यापिकाओं ने संविदा बचाने के लिए बीएसए कार्यालय पर विरोध किया। बीएसए और सीडीओ कार्यालय पर ज्ञापन दिया।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सभी विषयों पर पूर्णकालिक और अंशकालिक अध्यापिकाओं की नियुक्ति होती है। पूर्णकालिक अध्यापिका आवासीय विद्यालय होने के कारण रात में निवास भी करती हैं, जबकि अंशकालिक शिक्षण कार्य कर घर चली जाती हैं। शासन ने इस वर्ष स्थिति स्पष्ट करते हुए हिदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, विषय की अध्यापिकाओं को पूर्णकालिक माना है, जबकि कंप्यूटर, कला, संगीत, गृह विज्ञान की अध्यापिकाओं को अंशकालिक। नियुक्ति के दौरान विषयों को इस तरह से नहीं बांटा गया था। शासनादेश के अनुसार मुख्य विषयों की अध्यापिकाओं को पूर्णकालिक और अन्य विषयों की अध्यापिकाओं को अंशकालिक की श्रेणी में रखा जाएगा। इस स्थिति के कारण जिले की करीब 27 अध्यापिका पूर्णकालिक से अंशकालिक की श्रेणी में आ जाएंगी। यह अध्यापिका विद्यालय में भी नहीं रह सकेंगी। उनका मानदेय भी 22 हजार से घटकर 9800 रह जाएगा। इसके विरोध में अध्यापिकाओं ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बीएसए चंद्रशेखर और सीडीओ की स्टेनो रेनू को ज्ञापन दिया। रंजना चतुर्वेदी, अंजली सोलंकी, मीनाक्षी, रीता यादव, मीनाक्षी शर्मा, बबिता, कुसुमलता, विपिन गुप्ता, अंजू गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी