जीआइसी में 90, चंपा में 50 फीसद मूल्यांकन पूरा

-चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में नहीं पहुंच रहे पर्याप्त परीक्षक -19 मई से शुरू हुआ है उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 12:21 AM (IST)
जीआइसी में 90, चंपा में  50 फीसद मूल्यांकन पूरा
जीआइसी में 90, चंपा में 50 फीसद मूल्यांकन पूरा

संवाद सहयोगी, मथुरा : उप्र. बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन जीआइसी में बेहतर चल रहा है, लेकिन चंपा में पिछड़ रहा है। चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में अभी करीब 50 फीसद ही मूल्यांकन हुआ है। माना जा रहा है कि परीक्षकों में कोरोना का खौफ है, इसके कारण मूल्यांकन करने परीक्षक नहीं पहुंच रहे हैं।

उप्र. बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 19 मई से चार मूल्यांकन केंद्रों पर आरंभ हुआ है। अभी तक सबसे ज्यादा जीआइसी में करीब 90 फीसद मूल्यांकन हुआ है। किशोरी रमण में 70 और ब्लैक स्टोन में 73 फीसद मूल्यांकन हुआ है। चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में केवल 50 फीसद ही मूल्यांकन हो पाया है। चंपा में मूल्यांकन कार्य गति नहीं पकड़ पाया है। केंद्र पर 827 परीक्षक और 84 उपप्रधान परीक्षकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन 33 फीसद शिक्षक ही मूल्यांकन के लिए पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के कारण परीक्षक मूल्यांकन करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। चंपा के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अनुपस्थित परीक्षकों में अधिकतर गैर अनुदानित विद्यालय के शिक्षक हैं। अनुपस्थित परीक्षकों की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी