तीन महीने वृंदावन से दूर रहेंगे विदेशी भक्त

झुलसती गर्मी में दूरी बनाने का लिया विदेशी भक्तों ने निर्णय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 11:37 PM (IST)
तीन महीने वृंदावन से दूर रहेंगे विदेशी भक्त
तीन महीने वृंदावन से दूर रहेंगे विदेशी भक्त

वृंदावन, जासं। इस्कॉन में रहकर ईश्वर साधना कर रहे विदेशियों को गर्मी ने ऐसा झुलसाया कि उन्होंने अपने देश का रुख कर लिया। इस्कॉन मंदिर सालभर विदेशियों की भीड़ से गुलजार रहता है। मगर, गर्मी के चलते करीब साठ फीसदी विदेशियों ने अपने देश का रुख कर लिया है। इस्कॉन पदाधिकारियों की मानें तो तीन महीने तक विदेशी वृंदावन में कम ही आएंगे और जो रह रहे हैं वे भी अपने देश जा चुके हैं या फिर जाने की तैयारी में हैं। जो विदेशी भक्त हमेशा के लिए वृंदावन में रहने के लिए आए हैं वे ही इन दिनों इस्कॉन मंदिर में रह रहे हैं।

इस्कॉन मंदिर में दुनियाभर के 120 देशों के श्रद्धालु ईश्वर साधना करने के लिए रहते हैं। सर्दी के दिनों में जब विदेशियों की यहां भीड़ लगी रहती है। लेकिन गर्मी बढ़ते ही भारत को छोड़कर अपने देश के लिए रवाना हो जाते हैं। पिछले एक महीने से जब सूरज ने अपनी तपिश बढ़ाना शुरू की तो विदेशी भक्तों ने वृंदावन छोड़ने में देर नहीं की। इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता रविलोचन दास कहते हैं करीब साठ फीसदी विदेशी भक्त गर्मी के चलते अपने देशों को निकल गए हैं। इमें यूएसए, लंदन के इस्कॉन भक्तों की संख्या अधिक होती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी