पहले अधूरे बने पीएम आवास का काम होगा पूरा

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 32 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं जिनमें से करीब इनमें से करीब 11 हजार को पहली तथा छह हजार को करीब दूसरी किस्त जारी हो चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:13 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:13 AM (IST)
पहले अधूरे बने पीएम आवास  का काम होगा पूरा
पहले अधूरे बने पीएम आवास का काम होगा पूरा

जागरण संवाददाता, मथुरा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने का सपना देखने वालों को अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार ने पहले अधूरे पड़े भवनों को पूरा कराने को प्राथमिकता में शामिल कर लिया है। उस समय तक आवेदन करने वालों की सभी औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 32 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं, जिनमें से करीब इनमें से करीब 11 हजार को पहली तथा छह हजार को करीब दूसरी किस्त जारी हो चुकी हैं। वहीं 16 हजार आवेदकों ने आवास के लिए आवेदन कर दिया है। यह लोग किस्त के लिए रोज कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इन लोगों को अभी तक किस्त नहीं मिल पाई है। इनमें तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्हें आवेदन किए हुए करीब एक वर्ष का समय हो गया है। डूडा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि हमारे पास आए सभी आवेदकों का रिकार्ड हम आनलाइन दर्ज करा रहे हैं। आवेदन करने वालों के यहां टीम पहुंचकर सर्वे कर रही है, जिनकी औपचारिकता पूरी हो चुकी है। उनके नाम शासन को भेजे जा चुके हैं। लेकिन सरकार की मंशा है कि जिन लोगों को पहली तथा दूसरी किस्त जारी हो चुकी है। जरूरत नहीं हैं। जिनका नाम पोर्टल पर अपलोड हो चुका है, उनके खाते में स्वत ही धनराशि पहुंच जाएगी।

chat bot
आपका साथी