रेलवे के स्टोर में लगी आग लाखों का सामान खाक

आग लगने के कारण की नहीं हुई है पुष्टिआग लगने की घटना की होगी जांच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 06:32 AM (IST)
रेलवे के स्टोर में लगी आग 
लाखों का सामान खाक
रेलवे के स्टोर में लगी आग लाखों का सामान खाक

संवाद सहयोगी, मथुरा : रेलवे के मालगोदाम मार्ग स्थित वरिष्ठ खंड अभियंता निर्माण के गोदाम में आग लग गई । स्टोर में मथुरा से पलवल के मध्य डाली जा रही चौथी रेलवे लाइन से संबंधित सामान रखा था। आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है। अनुमान है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। अभी आग से हुए नुकसान का सही पता नहीं चल सका है। शाम तक आग सुलग रही थी । रेलवे द्वारा इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

शनिवार सुबह नौ बजे के करीब गोदाम में धुआं उठते देख मालगोदाम इंचार्ज संजीव जैन ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के कार्य में जुट गईं। स्टेशन डायरेक्टर रवि प्रकाश, आरपीएफ, इंजीनियरिग विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। स्टोर के शटर तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जेसीबी से लोहे का सामान हटाना पड़ा। दमकल विभाग ने स्टोर की दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। आग बीच-बीच में तेज हो जाती थी। शाम तक आग पूरी तरह नहीं बुझ सकी थी । दमकल विभाग ने करीब पचास गाड़ी पानी आग बुझाने में प्रयोग किया । प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आग लापरवाही के कारण लगी है। हालांकि जांच में यह भी देखा जाएगा कि आग जानबूझकर तो नहीं लगाई गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि शाम तक आग सुलग रही थी। स्टोर में लोहे के सामान के साथ रबड़ के बंडल हैं। रबड़ पिघल कर नीचे चले जाने के कारण आग पूरी तरह नहीं बुझ पा रही है। करीब पचास गाड़ी पानी का प्रयोग आग बुझाने में किया गया है। पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आग से हुए नुकसान और कारण का पता लगाने के लिए जांच कमेटी गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान के बारे में बताया जा सकता है। ज्वाइंट नोट तैयार कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी