सराफ हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

जागरण संवाददाता, मथुरा: शहर के बीचों बीच होलीगेट अंदर कोयला वाली गली में दो युवा सराफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 11:38 PM (IST)
सराफ हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
सराफ हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

जागरण संवाददाता, मथुरा: शहर के बीचों बीच होलीगेट अंदर कोयला वाली गली में दो युवा सराफ कारोबारियों की हत्या कर लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस रंगा समेत दस लोगों को डकैती और हत्या का मुल्जिम बनाया है। सभी आरोपी जेल में हैं।

शहर के बीचों बीच घनी आबादी क्षेत्र की कोयला वाली गली में मंयक चेंस पर पंद्रह मई की रात आठ बजे रंगा गैंग ने विकास अग्रवाल और मेघ अग्रवाल की हत्या कर दी और तीन लोग घायल कर दिए थे। तीन महीने की जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को गैंग के दस लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। एक आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले से खुदकशी कर ली। पुलिस ने आरोप पत्र में बतौर साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज, माल बरामदगी, आरोपियों से बरामद चार अवैध हथियारों को उल्लेख किया है। हालांकि चार्जशीट में घटना स्थल से लिए ¨फगर ¨प्रट की रिपोर्ट को शामिल नहीं किया गया है। इसमें 76 गवाह के बयान दर्ज किए हैं। चार्जशीट में चौबिया पाड़ा रतन कुंड निवासी रंगा उर्फ राकेश, नीरज, कामेश्वर उर्फ चीनी, आयुष, आदित्य, महेश यादव, हर्षवर्धन, लखन माहौर राधापुरम स्टेट के विष्णु, एमएमगेट शीतला आगरा निवासी सौरभ यादव के नाम शामिल है। सभी जेल में हैं।

chat bot
आपका साथी