भाजपाइयों ने थामी झाड़ू, लिया स्वच्छता का संकल्प

संवाद सहयोगी मथुरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर जिले में सेवा सप्ताह के तहत स्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 05:16 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:16 AM (IST)
भाजपाइयों ने थामी झाड़ू, लिया स्वच्छता का संकल्प
भाजपाइयों ने थामी झाड़ू, लिया स्वच्छता का संकल्प

संवाद सहयोगी, मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर जिले में सेवा सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ। शहर से लेकर गांव तक भाजपाइयों ने झाड़ू उठाकर सफाई की और घर-घर स्वच्छता का संकल्प लिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की अगुआई में बुधवार को बलदेव के गांव बरौली में शहीद सतीश स्मारक, विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की गई। पूर्व विधायक चौधरी प्रणतपाल सिंह, अजय परखम, श्यामवीर सिंह, लखेंद्र व रविद्र ने योगदान दिया। कृष्णा नगर मंडल ने बिरला मंदिर, राधेश्याम कॉलोनी, जयसिंहपुरा, गायत्री तपोभूमि, आजमपुर, गोविद नगर, महाविद्या कॉलोनी, शास्त्री नगर, ओम नगर, कृष्णा नगर व अंबेडकर नगर में सफाई अभियान चलाया। महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राजू यादव, राजवीर चौधरी, संतकुमार शर्मा, रश्मि चतुर्वेदी, राजू राजपूत, महेश चतुर्वेदी, रविद्र शर्मा, दिनेश भाटिया, ललित स्वामी व विनीता सोनी मौजूद रहीं।

कोसीकलां: कोसीकलां कस्बे में भाजपा नेता हुकुम अग्रवाल की अगुआई में सफाई अभियान चला। कार्यकर्ताओं ने बलदेवगंज चौराहे से सब्जी मंडी भामाशाह चौक तक सफाई कार्य करने के साथ ही ठेल वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। घनश्याम लोधी, धर्मवीर शर्मा, अंकित मालवीया ने योगदान दिया।

नंदगांव: आसेश्वर महादेव मंदिर और रंगीली चौक पर जिला उपाध्यक्ष नरदेव चौधरी व मनोज फौजदार के नेतृत्व में सफाई की गई। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने चार सौ लोगों का नेत्र परीक्षण कराकर चश्मा बांटे। दान बिहारी चौधरी, रनवीर ठाकुर, बच्चू सिंह, बिजेंद्र मुनीम, गोपाल गोस्वामी, भागीरथ मेंबर, कल्लू दादा, धर्मेंद्र, महेंद्र, दीनू ठाकुर और सत्यप्रकाश मौजूद रहे।

महावन: विधायक पूरन प्रकाश व जिला उपाध्यक्ष मनीषा पाराशर की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत दाऊजी मंदिर के पास पैंठ बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया। कृष्ण मुरारी, सुरेश भारद्वाज, देवेंद्र परिहार, सुदर्शन शर्मा व नीतेश अग्रवाल ने सहयोग किया।

सुरीर: टैंटीगांव व पीएचसी पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने झाडू लगाकर सफाई अभियान चलाया। इसमें राजेश चौधरी, पवन अग्रवाल, दिनेश चंद आचार्य, गौरव अग्रवाल, ठाकुर जगतवीर सिंह, जितेंद्र वाष्र्णेय व विजय सिंह ने सहयोग किया। अव्यवस्था पर नगर आयुक्त नाराज, कर्मचारियों का वेतन काटा

संस, मथुरा: नगर निगम ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ वार्ड संख्या 10 अड़ूकी में महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु व नगरायुक्त रविद्र कुमार मांदड़ ने किया। पार्षद सुरेश भी मौजूद रहे। महापौर व नगरायुक्त ने इलाके का निरीक्षण किया और अड़ूकी के मुख्य मार्ग को पक्का बनाने, पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराने, क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने प्रकाश विभाग से कोई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित न होने पर लिपिक हरिकिशन शर्मा का सितंबर का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर सुपरवाइजर ब्रजमोहन का एक महीने और क्षेत्रीय सफाई व खाद्य निरीक्षक मुकेश शर्मा का तीन दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी