94 मिले संक्रमित, 148 हुए स्वस्थ

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को 94 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 06:41 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 06:41 AM (IST)
94 मिले संक्रमित, 148 हुए स्वस्थ
94 मिले संक्रमित, 148 हुए स्वस्थ

जासं, मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अब गिरावट दर्ज होने लगी है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को 94 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 19,906 हो गई है। उन्होंने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 148 है, जिसके बाद जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 17,796 हो गई है। अभी भी जिले में एक्टिव केस की संख्या 1836 है। वहीं जिले में दो मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। अब जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 274 हो गई है। पांच मरीजों की निगरानी कर रहे स्वास्थ्य अधिकारी

मथुरा: कोरोना संक्रमण से दो-दो हाथ करने के बाद रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई, लेकिन पांच मरीज ऐसे हैं, जिनकी निगरानी स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे हैं। क्योंकि इन मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण होने की संभावना जताई गई है। इनमें एक महिला को आगरा रेफर किया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जिले में कोई भी व्यक्ति ब्लैक फंगस का शिकार नहीं हुआ है। अब तक पांच मामले सामने आने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। इनमें एक वृंदावन की महिला है, जबकि एक शहर के महोली रोड का मरीज है। इसके अलावा कोसी और राया के मरीज हैं। इनकी स्वास्थ्य अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मुनीष पौरुष का कहना है कि जिले में ब्लैक फंगस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अभी तक जिनके बारे में सुनने में आ रहा है। उनकी निगरानी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी