समीक्षा बैठक में जलनिगम पर बरसे डीएम

जागरण संवाददाता, गोवर्धन (मथुरा): राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियो की समीक्षा बैठक में गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 11:11 PM (IST)
समीक्षा बैठक में जलनिगम पर बरसे डीएम
समीक्षा बैठक में जलनिगम पर बरसे डीएम

जागरण संवाददाता, गोवर्धन (मथुरा): राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियो की समीक्षा बैठक में गुरुवार को डीएम जल निगम पर जमकर बरसे और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही कहा कि अगर कोई भी फोन रिसीव नहीं करता है, उसे घर से पकड़ कर लाओ। डीएम ने सभी अधिकारियों को 27 जून तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। रमणरेती आश्रम में बुलाई बैठक में डीएम अर¨वद मलप्पा बंगारी ने पीडब्लूडी, जल निगम, विद्युत और विप्रा को आपसी तालमेल कर 27 जून तक कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। लोगो ने छाता गोवर्धन रोड, सौख गोवर्धन बाइपास मार्ग, चकलेश्वर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए मानसी गंगा पर जन सुविधा न होने से अवगत कराया। नाला निर्माण की मिट्टी को तत्काल उठवाने को कहा। बिजली के खंभो को नौ फीट तक पीवीसी कव¨रग और खाद्य विभाग को खाद्य पदार्थो के सैंपल भर कर जांच कराने को कहा गया। बैठक में फूड विभाग पर दुकानदारों से सौदेबाजी किए जाने का आरोप भी लगाया। पीडब्लूडी से चकर प्लेट की व्यवस्था करने और बेरीके¨डग करने के निर्देश दिये। पालीथिन का प्रयोग पर भी प्रतिबंध लगाने को कहा गया। एआरएम ने बताया कि मेला में डेढ़ हजार बसें लगाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी