गुटखे के विवाद में युवक की पीटकर हत्या

जेएनएन, मथुरा: सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसोती गढ़ी में गुटखे को लेकर हुए विवाद में युवक को नाम

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 12:03 AM (IST)
गुटखे के विवाद में युवक की पीटकर हत्या

जेएनएन, मथुरा: सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसोती गढ़ी में गुटखे को लेकर हुए विवाद में युवक को नामजदों ने पीटकर मारा डाला। उधर, शेरगढ़ के पैंगांव में खेत पर सो रहे वृद्ध को गला दबाकर मार डाला गया।

सुरीर कोतवाली के गांव परसोती गढ़ी निवासी नीरज का गांव के ही कुशपाल से शुक्रवार रात करीब 11 बजे गुटखा को लेकर विवाद हो गया था। कुशपाल ने अपने भाई कल्लू उर्फ कालीचरन, मूला उर्फ योगेश ने अपने मामा तालेवर निवासी सेही के साथ मिलकर स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के समीप पीट-पीटकर नीरज की हत्या कर दी। हत्यारे शव को स्कूल के पास छोड़कर भाग गए। मृत युवक के पिता सतेंद्र कुमार ने चारों के खिलाफ थाना सुरीर में नामजद रिपोर्ट कराई है।

उधर, शेरगढ़ के पैंगांव निवासी सत्तर वर्षीय हीरा शुक्रवार रात खेत पर सोने गए थे। रात को उनकी गला दबा कर हत्या कर दी गई। सुबह परिजन खेत पर गए, तब उन्हें घटना का पता चला। लेखराज ¨सह ने पिता की हत्या की नामजद रिपोर्ट नंदन और उसके दो बेटे सुभकरन और जिले ¨सह, बच्चू और उसके बेटे मोहन के खिलाफ दर्ज कराई है। हत्या का कारण रंजिश बताया गया है। बताया गया है कि नंदन के पिता रामस्वरूप की हत्या के मामले में हीरा का नाम था। इसे लेकर ही दोनों पक्षों के बीच करीब पैंतीस साल से रंजिश चली आ रही है।

'घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश भी संबंधित थाना प्रभारी को दिए गए हैं।'

बबलू कुमार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी