पति ने पत्नी और साले पर फेंका तेजाब

मथुरा (कोसीकलां): निकासा के करीमुल्लावास निवासी शहीद की पुत्री रेशमा का उसके पति निजामुद्दीन निवासी

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 11:59 PM (IST)
पति ने पत्नी और साले पर फेंका तेजाब

मथुरा (कोसीकलां): निकासा के करीमुल्लावास निवासी शहीद की पुत्री रेशमा का उसके पति निजामुद्दीन निवासी फरीदाबाद से दहेज के मामले में मुकदमा चल रहा है। मंगलवार न्यायालय में तारीख थी। सुनवाई के बाद रेशमा शाम करीब छह बजे अपने भाई आसिब, पिता सईद एवं मां नफीसा के साथ वैन से लौट रहे थे। जब वे लोग गांव अजीजपुर के समीप हाईवे पर पहुंचे तो एक सेंट्रो कार में सवार उसके पति निजामुद्दीन उर्फ गब्बर, वसीम एवं ताहिर निवासीगण फरीदाबाद हरियाणा व एक अन्य व्यक्ति ने उनको निशाना बनाते हुए तेजाब फेंका। तेजाब से आसिब का चेहरा एवं रेशमा के हाथ बुरी तरह झुलस गए। सईद ने राहगीरों की मदद से घायलों को कोसीकलां के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना पर सीओ अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसओ सुरेंद्र ¨सह यादव फोर्स सहित पहुंच गए। उधर चिकित्सकों ने उन्हें मथुरा के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी। सीओ ने कहा कि घटना गंभीर है। तहरीर के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह था मामला

कोसीकलां: रेशमा का विवाह एक जनवरी 2014 को फरीदाबाद निवासी निजामुद्दीन उर्फ गब्बर से हुआ था। रेशमा ने बताया कि शादी के बाद से ही वे दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। कई बार उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पंचायतें भी हुईं। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद दहेज उत्पीड़न का मुकदमा डाला गया था। वे लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

chat bot
आपका साथी