बच्चों ने लिफाफे, टिश्यू पेपर से बनाए मनमोहक आइटम

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 11:55 PM (IST)
बच्चों ने लिफाफे, टिश्यू पेपर से बनाए मनमोहक आइटम

मथुरा: अमरनाथविद्या आश्रम में शिशु विभाग के विद्यार्थियों द्वारा 'बाल अभिव्यक्ति प्रदर्शनी' में अनुपयोगी सामग्री का प्रयोग कर हस्त निर्मित वस्तुएं बनाकर अपनी क्रियेटिवटी का प्रदर्शन किया।

शिशु विभाग की निदेशिका रेनू वाजपेयी ने बताया कि बादल, दिव्याश, अनमोल, चितवन, पारूल सिंह, निधि, ओजस्वनी सहित पाच दर्जन छात्र-छात्राओं ने लिफाफे, ग्रीटिंग, पेंटिंग, टिशू पेपर होल्डर, फ्लॉवर पॉट्स, पेंटिंग, कार्टून मॉस्क आदि से अनेकों सुंदर वस्तुएं बनाई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पोस्टर बनाए और देशभक्ति के गीत सुनाये। समाजसेविका ओमवती अग्रवाल, चाद मलिक ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डॉ. आदित्य कुमार वाजपेयी ने बच्चों की क्रियेटिवटी की तारीफ की। उपप्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार, प्रशासनिक अधिकारी डा. अनुराग ने भी प्रशसा की।

chat bot
आपका साथी