हादसों का मौसम, संभलकर करें सफर

मौसम ने करवट ले ली है। कोहरा कभी भी अपना असर दिखा सकता है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े वाहन जानलेवा हो सकते है। सतर्कता से हादसों को टाला जा सकता है। इसके लिए संयुक्त मशक्कत करनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:47 PM (IST)
हादसों का मौसम, संभलकर करें सफर
हादसों का मौसम, संभलकर करें सफर

मैनपुरी : सर्दियों के साथ कोहरा सड़कों पर अपना कहर बरपाएगा। ऐसे में जरा सी बरती गई सावधानी अनहोनी को टाल हमें हादसों से बचा सुरक्षित सफर करा सकती है। थोड़ी सतर्कता से हादसों को टालने के लिए सभी को संयुक्त तौर पर मशक्कत करनी होगी।

सर्दियों के मौसम में घना कोहरा अक्सर हादसों की वजह बनता है। सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं सड़कों के किनारे मनमाने ढंग से खडे़ वाहनों की वजह से होती हैं। इन हादसों को टाला जा सकता है। प्रवर्तन अधिकारी कौशलेंद्र का कहना है कि कोहरे में सड़कों के किनारे वाहन खडे़ करने से बचना चाहिए। यदि फिर भी जरूरी हो तो वाहन खड़ा कर उसके सभी इंडिकेटर चालू कर देने चाहिए। विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को खडे़ वाहनों के बारे में दूर से ही आभास हो जाए, इसके लिए रेडियम के स्टीकर्स भी चिपकाए जाने चाहिए। सरिया लादने पर है पाबंदी

ट्रक और ट्रॉलों पर सरिया और लोहे की रॉड को लादकर ले जाया जाता है। नियम है कि इन्हें मोड़कर इस तरह से वाहनों में रखा जाए कि इनके हिस्से वाहन से बाहर न निकलें। लेकिन, जिले में यह नियम ताक पर है। ट्रैक्टर, जुगाड़ गाड़ी के अलावा खुले ट्रकों में सरिया को लटकाकर खुलेआम भीड़ के बीच से गुजारा जाता है। घने कोहरे में वाहनों से बाहर लटकतीं ये सरिया हादसे की वजह बनती हैं। नहीं है कोई पार्किंग स्थल

पूरे जिले में कहीं भी ऐसा स्थान नहीं है जहां पर घने कोहरे के बीच सड़क किनारे चालक अपने वाहनों को खड़ा कर सकें। स्थिति यह है कि ज्यादातर स्थानों पर सड़कों पर ही वाहनों को खड़ा किया जाता है। पूर्व में इस लापरवाही की वजह से कई स्थानों पर हादसे भी हो चुके हैं। ये बरतें सावधानियां

- कभी भी मोड़ पर वाहन खडे़ न करें। हमेशा मोड़ से 200 मीटर की दूरी पर ही वाहनों को सड़क से दूर खड़ा करें।

- वाहनों को सड़क किनारे खडे़ करने से पहले उनके सभी इंडीकेटर्स चालू कर दें।

- सड़क किनारे खडे़ वाहनों पर दोनों ओर रेडियम स्टीकर्स चिपकाएं ताकि दूसरे वाहनों की हेडलाइट पड़ते ही वे दूर से चमकें।

- कोहरे में सुरक्षित सफर के लिए वाहनों पर प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करें। बोले लोग

'कोहरे में हादसों को रोका जा सके, इसके लिए जरूरी है कि वाहनों को सड़कों के किनारे खड़ा करने की मनाही रखी जाए। या तो किसी स्थान पर ऐसी व्यवस्था कराई जाए।'

भानु प्रताप, स्टेशन रोड। 'वाहनों में लोहे की सरिया को लादकर चलने वालों पर कार्रवाई कराई जाए। लटकाकर सरिया ले जाने वाले वाहनों का चालान कर ऐसे सामान को जब्त किया जाना चाहिए।'

आशीष चौहान, आवास विकास कॉलोनी। 'कोहरे में सबसे ज्यादा हादसे मनमानी पार्किंग और असुरक्षित ड्राय¨वग की वजह से होते हैं। प्रशासन को सड़कों के किनारे खडे़ सभी वाहनों को हटवाकर रास्ते साफ कराने चाहिए।'

अवनीश चौहान, देवपुरा। 'सड़कों के गड्ढे भी कोहरे में हादसों को अंजाम देते हैं। पूर्व में कई ऐसे हादसे हुए हैं जिनकी वजह सड़कों के गड्ढे रहे हैं। इन सभी को भरवाकर सड़कों के किनारे चेतावनी बोर्ड लगवाने चाहिए।'

अश्विनी यादव, अंजनी।

chat bot
आपका साथी