बारिश से खुली नगर निकाय के इंतजामों की कलई

शहर और कस्बों में जलभराव होने से राहों पर कीचड़ नजर आई। ईशन नदी में शहर के नाले और नाली की गंदगी बह गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:45 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:45 AM (IST)
बारिश से खुली नगर निकाय के इंतजामों की कलई
बारिश से खुली नगर निकाय के इंतजामों की कलई

जागरण टीम, मैनपुरी : तीन घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश ने नगरीय निकायों के इंतजामों की कलई खोलकर रख दी। बारिश के पानी से जहां नाले और नालियां उफनाते हुए नजर आई। वहीं, शहर और कस्बों में जलभराव भी दिखा। राहों पर कीचड़ होने से नागरिक परेशान रहे, जबकि शहर की गंदगी को नालों के जरिये ईशन नदी बहा ले गई।

बुधवार को हुई बारिश ने नगर पालिका के इंतजामों की कलई खोलकर रख दी। तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। तमाम राहों और मुहल्लों में जलभराव हो गया, इससे नागरिकों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सफाई नहीं होने से नालियों के पानी प्रवाह थमता रहा, जिससे गंदगी सड़कों पर दिखने लगी। वहीं, नालों के भरकर चलने से जमा गंदगी ईशन नदी के सहारे आगे बह गई। शहर में यहां हुआ जलभराव

शहर के मुहल्ला ककरईया, गाड़ीवान, अग्रवाल मुहल्ला, नगरिया के अलावा कचहरी रोड, स्टेशन रोड, जेल चौराहा, आगरा रोड और राजा का बाग में बारिश से जलभराव हो गया। यहा के नागरिक पालिका को कोसते नजर आए। बाजार में ज्यादातर दुकानों की दस्तकों के ऊपर से गंदगी और कीचड़युक्त पानी बहने से दुकानदारों को परेशानी हुई। शहर के बजाजा बाजार, लोहामंडी, सदर बाजार, संता-बसंता मार्ग, कृष्णा टाकीज रोड, आश्रम रोड, बंशीगौहरा, आगरा रोड, राजीव गांधी नगर, रामलीला मैदान में तो समस्या सबसे ज्यादा हुई। कस्बों में नजर आई समस्या

बारिश की वजह से कस्बों में भी जलभराव के हालात नजर आए। कुरावली के सिरसा रोड की क्षतिग्रस्त सड़क पर बरसाती पानी भरने से राहगीरों को रास्ता निकलने में दिक्कत हुई। कुसमरा के जवापुर गांव में मुख्य मार्ग पर बारिश का पानी भर जाने से ग्रामीण परेशान रहे, इसे आवागमन बाधित रहा। करहल कस्बा की गलियों में भी जलभराव होने से नागरिकों को समस्या झेलनी पड़ी। बारिश बहा ले गई गंदगी

बुधवार को हुई बारिश शहर की गंदगी को बहा ले गई। शहर के कई नालों का पानी ईशन नदी में गिरता है। बुधवार को हुई झमाझम बारिश की वजह से नाले पानी से भरकर चले तो इनमें जमा गंदगी तेज प्रवाह के साथ ईशन नदी में जा पहुंची। करहल में दुकानों का सामान हुआ खराब

करहल में जोरदार बारिश से बजरिया चौराहा से लेकर पुराना थाना मार्ग, गुलाब बजरिया की सड़कें जलमग्न हो गईं। बारिश बंद होने के बाद सड़कों पर पानी कम हुआ तो नालियों से आने वाली कीचड़ परेशानी बन गई। सबसे बुरा हाल मुहल्ला काजी पूर्वी के अलावा बजरिया के छोटे चौराहे से लेकर सब्जी मंडी तक दिखा। सड़क से मिली दुकानों में पानी घुस जाने से सामान भीग कर खराब हो गया। मुहल्ला सघंईयान की गली में जलभराव होने से आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। सीवर भी बढ़ा सकते हैं मुश्किल

शहर में हर साल बारिश के दिनों में आवास विकास कालोनी, पंजाबी कालोनी, पुरानी मैनपुरी, राजा का बाग, देवपुरा में बैक फ्लो की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। सीवर के मेनहोल का पानी कनेक्शन पाइप के जरिए घरों में भरता है। अभी तक सीवर के मेनहोल की सफाई की शुरुआत भी नहीं कराई गई है। ऐसे में दोबारा बैक फ्लो की समस्या बढ़ सकती है। नालों और मेनहोल की सफाई के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। हमारा प्रयास है कि जून तक हर हाल में सभी नालों की सफाई करा ली जाए। मेनहोल की सफाई के लिए भी कर्मचारियों के साथ जेटिग मशीन की मदद ली जाएगी।

-लालचंद भारती, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका।

chat bot
आपका साथी