जिला पंचायत कार्यालय में खाली पड़ी थी कोरोना हेल्प डेस्क

जासं मैनपुरी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कायर्् लय का निरीक्षण किया?

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 05:50 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 06:09 AM (IST)
जिला पंचायत कार्यालय में खाली पड़ी थी कोरोना हेल्प डेस्क
जिला पंचायत कार्यालय में खाली पड़ी थी कोरोना हेल्प डेस्क

जासं, मैनपुरी: डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में स्थापित कोरोना हेल्प डेस्क पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं था। कार्यालय में गंदगी और दरवाजे क्षतिग्रस्त मिले। डीएम ने इस पर नाराजगी जताई। कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने कर्मचारियों की जानकारी ली तो पता चला कि दो चतुर्थ श्रेणी कर्मी अनुज व सत्येंद्र निलंबित चल रहे हैं। उनको जिला पंचायत इंटर कॉलेज जागीर से संबद्ध किया गया है। डीएम ने तत्काल दोनों कर्मियों का संबद्धीकरण खत्म कर कार्यालय अटैच करने और प्रतिदिन कार्यालय बुलाकर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। एक सप्ताह में जांच पूरी कर प्रकरण निस्तारित करने को भी कहा। डीएम ने निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को 11 से एक बजे तक कार्यालय में सुना जाए और समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

chat bot
आपका साथी