नलकूपों को दिन में ही मिलेगी बिजली

फसलों की सिंचाई के लिए अब पावर कॉरपोरेशन नलकूपो को दिन में ही बिजली आपूर्ति देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अलग फीडर बनाए जाने शुरू कर दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:02 PM (IST)
नलकूपों को दिन में ही मिलेगी बिजली
नलकूपों को दिन में ही मिलेगी बिजली

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : फसलों की सिंचाई के लिए अब पावर कॉरपोरेशन नलकूपो को दिन में ही बिजली आपूर्ति देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अलग फीडर बनाए जाने शुरू कर दिए गए हैं।

मौजूदा व्यवस्था में एक ही फीडर पर घरेलू और वाणिज्यिक कनेक्शन हैं। फॉल्ट होने पर गांवों में तो बिजली आपूर्ति ठप हो होती ही है, नलकूप भी चपेट में आ जाते हैं। फसल की सिंचाई के लिए किसान परेशान हो जाते हैं। गांव में बिजली के लिए रोस्टर बनाए जाते हैं। कभी दिन में तो भी रात में आपूर्ति की जाती है। रात में बिजली आने पर किसानों को इसी के अनुसार सिंचाई करनी पड़ती है। शासन ने अब नलकूपों के लिए अलग फीडर बनाने के आदेश दिए हैं। ताकि इन्हें निर्बाध बिजली दी जा सके। रात में किसानों की दिक्कत को देखते हुए इन फीडरों पर दिन में ही आपूर्ति की जाएगी। नलकूप के लिए अलग फीडर और लाइन होने से किसानों को राहत मिलेगी। इसमें किसानों को ओवरलोड के चलते लो वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

यूसी वर्मा, अधीक्षण अभियंता, मैनपुरी

chat bot
आपका साथी