नोडल अधिकारी ने गोल्डन कार्ड टीम का किया निरीक्षण

कुरावली संसू। रविवार को जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड विहीन ग्रामों में टीम द्वारा बनाए गोल्डन कार्ड बनाए। करीब सौ ग्रामीणों के कार्ड बनवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 04:33 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 04:33 AM (IST)
नोडल अधिकारी ने गोल्डन कार्ड टीम का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने गोल्डन कार्ड टीम का किया निरीक्षण

संसू, कुरावली : रविवार को जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड विहीन ग्रामों में टीम द्वारा बनाए जा रहे कार्डों का नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। रविवार को 100 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

शासन द्वारा रविवार को जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड विहीन ग्रामों में टीम भेजी गई थी। टीम को ग्रामीणों के गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए थे। रविवार को नोडल अधिकारी व नगर पंचायत ईओ डा. कल्पना वाजपेई ने गांव निजामपुर, मिढ़ावली, बरखेड़ा, बलीपुर, ईसई खास में ग्रामीणों के बनाए जा रहे गोल्डन कार्डो का निरीक्षण किया। वहीं, टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रविवार को निजामपुर में 35, मिढ़ावली में 29, बरखेड़ा में 34 तथा ईसई खास में 32 जनआरोग्य योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

chat bot
आपका साथी