खूब दौडे़ मनोज, मैराथन में शैली ने मारी बाजी

दूसरे दिन एथलेटिक्स में पुलिस कर्मियों ने दिखाया दम अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:04 AM (IST)
खूब दौडे़ मनोज, मैराथन में शैली ने मारी बाजी
खूब दौडे़ मनोज, मैराथन में शैली ने मारी बाजी

जासं, मैनपुरी: पुलिस लाइन मैदान में चल रहीं 12वीं अंतरजनपदीय महिला, पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सोमवार को कई जिलों के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। पुरुषों की दौड़ में जहां मैनपुरी ने बाजी मारी वहीं हाई जंप में अलीगढ़ की अलका पाल ने अपना दम दिखाया।

सोमवार को दस हजार मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में मनोज मैनपुरी प्रथम, नीरज आगरा द्वितीय, नीरज फीरोजाबाद तृतीय, महिला वर्ग में नीशू आगरा प्रथम, राजन मैनपुरी द्वितीय, किरन मैनपुरी तृतीय, वाक चाल महिला में ऊषा मैनपुरी प्रथम, अनामिका आगरा द्वितीय, सोनिया मैनपुरी प्रथम, पुरुष में राहुल तोमर अलीगढ़ प्रथम, पंकज मैनपुरी द्वितीय, पवन मैनपुरी तृतीय, पुरुष वर्ग की त्रिकूद प्रतियोगिता में गुरुवेंद्र अलीगढ़ प्रथम, रवि कुमार मैनपुरी द्वितीय, सतेंद्र मैनपुरी तृतीय, महिला वर्ग में गोल्डी मैनपुरी प्रथम, शैली मैनपुरी द्वितीय, पारुल अलीगढ़ तृतीय स्थान पर रहीं।

मैराथन पुरुष में मानवेंद्र आगरा प्रथम, नितेंद्र मैनपुरी द्वितीय, राकेश मैनपुरी तृतीय, महिला में मैनपुरी की शैली प्रथम, देवकी द्वितीय, नीलम तृतीय, पुरुष वर्ग हाई जंप में गुरुवेंद्र अलीगढ़ प्रथम, केशव मैनपुरी द्वितीय, रवि मैनपुरी तृतीय, महिला में अलका पाल अलीगढ़ प्रथम, मंजू कुंतल फीरोजाबाद द्वितीय, देवकी मैनपुरी तृतीय, 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में हिमांशु आगरा प्रथम, कन्हैया मैनपुरी द्वितीय, रिकित आगरा तृतीय, 1500 मीटर पुरुष वर्ग में रिकित आगरा प्रथम, कृष्ण कुमार फीरोजाबाद द्वितीय और सचिन मैनपुरी तीसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी