गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

अबीर-गुलाल और बैंड-बाजों पर बजती धार्मिक धुनों पर थिरकते श्रद्धालुओं की टोलियों के बीच धूमधाम से बाप्पा को विदाई देने का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:00 PM (IST)
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : हवा में उड़ता अबीर-गुलाल, धार्मिक धुनों पर थिरकते श्रद्धालु, चहुंओर गूंजते बप्पा के जयघोष। कुछ ऐसा ही दृश्य नजर आ रहा है इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में।

गणेश विजर्सन यात्राएं धूमधाम से निकाली जा रही हैं। हालांकि ज्यादातर स्थानों पर रविवार को विसर्जन होगा। शुक्रवार को शहर के अलग-अलग स्थानों से पंडालों में विराजमान गणपति का पूजन करने उन्हें विदाई दी गई। विसर्जन यात्राएं शहर के विभिन्न मार्गाें का भ्रमण करते अलग-अलग स्थानों से भ्रमण करते हुए देवी रोड स्थित ईशन नदी पुल पर पहुंचीं। यहां मंत्रोच्चारणों के साथ बप्पा की आरती उतारकर उन्हें विदा किया गया।

किशनी : नगर के बाइपास पर भंडारा हुआ। यहां देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करने भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर अनिल मिश्रा चेयरमैन, रानू ¨सह, दिनेश शर्मा, सौरभ आदि मौजूद रहे।

कुसमरा : नगर भ्रमण के साथ ढंढौस नहर पुल में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। आचार्य संदीप द्विवेदी और उज्ज्वल मिश्रा ने पूजन कराया। इस दौरान प्रदीप तिवारी, अनूप पांडेय, साहब ¨सह सिसौदिया, नित्यानंद दुबे, रतन गुप्ता, राजीव चौहान आदि उपस्थित रहे।

भोगांव : मुहल्ला कबीरगंज में यशवीर महाराज ने विसर्जन मात्रा की शुरुआत कराई। मुहल्ला कबीरगंज, छोटा बाजार, पुरानी आलू मंडी, जैन मार्केट, पीपल मंडी, घंटाघर का भ्रमण करते हुए जीटी रोड चौराहा पर शोभायात्रा संपन्न हुई। इस अवसर पर ईशू यादव, लालू वर्मा, दिलीप गुप्ता, संजीव तिवारी, सुधीर कश्यप, सुरेंद्र वर्मा, करू वर्मा, संजय वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी