ट्रे¨नग के दौरान लगी एनआइसी में आग, भगदड़़

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : तेज आवाज के साथ मेन सर्किट बोर्ड में आग लगने से एनआइसी में अफरा-तफरी मच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 10:54 PM (IST)
ट्रे¨नग के दौरान लगी एनआइसी में आग, भगदड़़
ट्रे¨नग के दौरान लगी एनआइसी में आग, भगदड़़

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : तेज आवाज के साथ मेन सर्किट बोर्ड में आग लगने से एनआइसी में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। भगदड़ के बीच निकनेट इंजीनियर कमलेश कुमार की सूझबूझ की वजह से आग को भड़कने से रोक लिया गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।

कलक्ट्रेट परिसर में ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) का भवन है। इस भवन के कक्ष में ही वीडियो कांफ्रें¨सग से संबंधित उपकरण और दूसरे इंतजाम कराए गए हैं। शुक्रवार की दोपहर यहां प्रशिक्षण चल रहा था। अचानक मुख्य द्वार पर लगे मेन सर्किट बोर्ड से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता तेज आवाज के साथ बोर्ड जलने लगा। शॉर्ट सर्किट की वजह से बोर्ड में लगी आग देखकर कर्मचारी चिल्लाने लगे। प्रशिक्षण कक्ष में भी अफरा-तफरी मच गई और सभी कर्मचारी जान बचाकर बाहर निकल आए।

इसी भगदड़ के बीच कक्ष में मौजूद निकनेट इंजीनियर कमलेश कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सबसे पहले सर्किट बोर्ड के दूसरे सप्लाई वाले तारों को उखाड़कर अलग कर दिया ताकि आग भड़क न सके। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा ने बताया कि आग की वजह से मेन सर्किट बोर्ड ही जला है। यदि आग भड़कती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

chat bot
आपका साथी