लोहिया पार्क में हंगामा-मारपीट, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं और समुदाय विशेष के युवकों में जमकर मारपीट युवकों पर लगाया युवती से छेड़खानी करने और विरोध पर जानलेवा हमले का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 09:54 PM (IST)
लोहिया पार्क में हंगामा-मारपीट, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
लोहिया पार्क में हंगामा-मारपीट, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। शहर के लोहिया पार्क में रविवार दोपहर को जमकर हंगामा और मारपीट हुई। पार्क के पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने समुदाय विशेष के युवकों को छेड़खानी का आरोप लगाते हुए घेर लिया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान समुदाय विशेष के युवक ने घास काटने वाली दरांती से दूसरे पक्ष पर हमला भी किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी झगड़ा रोकने के नाकाम रहे। मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

घटना रविवार दोपहर करीब 3:45 बजे हुई। लोहिया पार्क में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता और कुछ युवकों ने वहां मौजूद एक युवक को पकड़ लिया। भीड़ का कहना था कि समुदाय विशेष का युवक, पार्क में मौजूद एक युवती से छेड़खानी कर रहा था। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इससे पार्क में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अमित सिंह, संजेश व और ऋषि कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, इस बीच युवक के कुछ साथी पहुंच गए और उन्होंने भी हमला कर दिया। घटना के बाद वायरल हुए वीडियो में एक शख्स हाथ में दरांती लिए दूसरे पर हमला करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। इस बीच आरोपित युवक और युवती दोनों पार्क से गायब हो गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और सीओ सिटी अभय नारायण राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

बाद में पुलिस ने दरांती से हमला करने के आरोपित समीम पुत्र जहूर खां निवासी अवाबाग कॉलोनी को हिरासत में ले लिया। मामले में अनुज निवासी कृष्णा नगर ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि पार्क में समीम, जावेद व उसके कुछ साथी महिला-युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। इसके विरोध पर उन लोगों ब्रह्मेश, दुर्गेश, अनुज, उपेंद्र और आयुष पर हमला बोल दिया। फायरिग भी की। तहरीर में आरोपित युवकों पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा पर अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया है। मामले में एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि मामले में पुलिसकर्मी संजेश और ऋषि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मुकदमे के आधार पर घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। तोड़ डाले आधा दर्जन मोबाइल

मारपीट के दौरान पार्क के मौजूद कुछ लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाने की भी कोशिश। परंतु कुछ अराजक तत्वों ने उनसे मोबाइल छीन लिए और तोड़ डाले।

chat bot
आपका साथी