आ रहा है कोहरा, सफर में सावधान

बस कुछ दिनों बाद ही कोहरा अपना कहर बरपाएगा। फॉग के साथ स्मॉग का मिलन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ाएगा। कोहरे के कोहराम में मचेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 11:46 PM (IST)
आ रहा है कोहरा, सफर में सावधान
आ रहा है कोहरा, सफर में सावधान

जासं, मैनपुरी : बस कुछ दिनों बाद ही कोहरा अपना कहर बरपाएगा। फॉग के साथ स्मॉग का मिलन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ाएगा। लेकिन, छोटे मगर काम के गैजेट कोहरे के कोहराम में हमसफर बनकर सुरक्षित सफर में साथ देंगे। सर्दियों की शुरूआत के साथ एहतियातन इन गैजेट्स की मांग भी बढ़ने लगी है।

सर्दियों के मौसम में सर्वाधिक हादसों की वजह घना कोहरा ही होता है। सड़क दिखाई नहीं देती और अनियंत्रित वाहन भिड़ंत में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। लेकिन, यदि वाहन स्वामी जागरूक हों तो इन हादसों को बहुत हद तक टाला जा सकता है। प्रवर्तन अधिकारी कौशलेंद्र का कहना है कि कोहरे में दूधिया रोशनी दूर तक अपना प्रकाश बिखेरती है। बाजार में इन दिनों तरह-तरह की एलईडी लाइटें उपलब्ध हैं जिन्हें वाहनों की हेडलाइट और टेल लाइट के तौर पर प्रयोग कर सफर को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

इंडिकेटर्स और रेडियम स्टीकर्स हैं मददगार

कचहरी रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के थोक विक्रेता अमर का कहना है कि कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सुरक्षा जरूरी होती है। इंडिकेटर्स के साथ रेडियम स्टीकर्स दूसरे वाहन चालकों को आगाह करते रहते हैं। इसके अलावा प्रेशर हॉर्न भी मददगार साबित होते हैं। घने कोहरे में जब वाहन दिखाई नहीं देते तो हॉर्न बजाकर सुरक्षित सफर किया जा सकता है। बाजार में 250 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक की फॉग लाइटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के स्टीकर्स भी उपलब्ध हैं।

कोहरे में सफर पर इन बातों का रखें ख्याल

- वाहन चलाते समय सड़क पर सफेद पट्टी को देखते हुए ही चलें।

- वाहनों की टेल लाइट के पास रेडियम स्टीकर लगवाएं ताकि दूसरे वाहन को उसका अंदाजा हो सके।

- फॉग लाइटों की मदद से कोहरे में देखने में मदद मिलती है।

- हमेशा वाहनों के इंडिकेटर्स जलाकर दूसरे वाहनों को आगाह करते रहें।

chat bot
आपका साथी