रोडवेज बस स्टैंड के अंदर से सवारियां भर रहीं डग्गामार बसें

बस स्टेशन से बेखौफ ढोई जा रही हैं सवारियां राजस्व को हो रहा नुकसान परिवहन विभाग की शह पर हो रहा डग्गामारों का कारोबार जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 10:59 PM (IST)
रोडवेज बस स्टैंड के अंदर से सवारियां भर रहीं डग्गामार बसें
रोडवेज बस स्टैंड के अंदर से सवारियां भर रहीं डग्गामार बसें

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। परिवहन विभाग की शह पर संचालित हो रही डग्गामार बसें अब रोडवेज के राजस्व के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही हैं। बस स्टेशन से बेखौफ सवारियां ढोने की वजह से रोडवेज की बसों में सवारियों का टोटा पड़ रहा है। दिन ढलते ही यहां डग्गामारी शुरू हो जाती है। कार्रवाई के लिए जिम्मेदार परिवहन विभाग शिकायत करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है।

यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के कचहरी रोड पर आधुनिक बस स्टेशन का निर्माण कराया गया है। तत्कालीन जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने इसकी औपचारिक शुरुआत करा डग्गामारों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन, आदेश फाइलों तक ही सिमट गए। दिन ढलते ही बस स्टेशन पर डग्गामार बसें खड़ी हो जाती हैं। सवारियों को जबरन सस्ते किराए के लालच में बिठाया जाता है। यह सिलसिला रोजाना रात 10 बजे तक चलता है।

स्थिति यह है कि इनकी मनमानी की वजह से रोडवेज बसों को सवारियां तक नहीं मिल पा रही हैं। उल्टा प्रतिदिन लगभग चार से पांच लाख रुपये राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। हेलमेट और सीट बेल्ट पर दुपहिया वाहनों का चालान करने वाला परिवहन विभाग डग्गामार बसों पर हाथ डालने से कतरा रहा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद किसी बस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कराई गई। रेलवे स्टेशन पर स्लीपर कोच का कारोबार

रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क के दोनों ओर रात आठ बजे के बाद आधा दर्जन से ज्यादा लग्जरी बसों का काफिला खड़ा होता है। स्लीपर कोच के नाम से संचालित होने वाली इन बसों के परिचालक पूरी फोरलेन को जाम कर सवारियों को भरते हैं। रात लगभग 11 बजे तक चलने वाला यह कारोबार यातायात व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। रेलवे स्टेशन रोड पर बसों के संचालन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। रही बात बस स्टेशन की तो एआरएम से कहा गया है कि जब भी कोई डग्गामार दिखे उसे स्टेशन पर खड़ा करा लें। उसकी सूचना दें तो कार्रवाई कराई जाएगी।

कौशलेंद्र, पीटीओ, मैनपुरी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी