डेढ़ लाख कीमत के जेवरात किए पार, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

सराफा कारोबारी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 10:02 PM (IST)
डेढ़ लाख कीमत के जेवरात किए पार, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
डेढ़ लाख कीमत के जेवरात किए पार, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। ग्राहक बनकर पहुंचे दो ठगों ने ध्यान भटकाकर सराफा दुकान से डेढ़ लाख कीमत के आभूषण पार कर दिए। घटना को अंजाम देकर दोनों ठग गायब हो गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना को देखकर कारोबारी ने अब फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर एचडीएफसी बैंक के नजदीक निवासी प्रमोद मिश्र पुत्र पुत्तूलाल मिश्र ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वे घर पर ही आभूषणों की बिक्री का कारोबार करते हैं। छह अप्रैल की दोपहर लगभग 1:20 बजे दो अज्ञात युवक ग्राहक बनकर दुकान पर आए थे। अलग-अलग करके आभूषण दिखाने की बात करने लगे। बाद में सोने का हार और जंजीर दिखाने को कहा। एडवांस रुपये देने की बात भी कही थी। पीड़ित का कहना है कि शातिर युवकों ने एक-एक करके कई आभूषण निकलवा लिए लेकिन एक भी गहना नहीं लिया। उनकी संदिग्ध हरकतें देख आभूषण बेचने से मना कर दिया। दुकानदार का कहना है कि इस बीच वे ध्यान भटकाकर लगभग डेढ़ लाख कीमत के एक सोने का हार और जंजीर चुरा ले गए। बहुत तलाश करने के बाद भी जब चोरों का कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज कोतवाली पुलिस को सौंप अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि शिकायत मिली है। फुटेज देखकर शातिर चोरों की शिनाख्त कराई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी