व्यवस्था बदली, पर बदल न सके जाम के हालात

वर्षों से चली आ रही पटरी बाजार की व्यवस्था आखिरकार बदल ही गई। फुटपाथों पर लगने वाली दुकानों को अस्थायी ही सही, लेकिन सुरक्षित ठिकाना मिल गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 01:03 AM (IST)
व्यवस्था बदली, पर बदल न सके जाम के हालात
व्यवस्था बदली, पर बदल न सके जाम के हालात

जासं, मैनपुरी : वर्षों से चली आ रही पटरी बाजार की व्यवस्था आखिरकार बदल ही गई। फुटपाथों पर लगने वाली दुकानों को अस्थायी ही सही, लेकिन सुरक्षित ठिकाना मिल गया। शहर के क्रिश्चियन मैदान में दुकानें सजीं। लेकिन, अधूरे इंतजामों की वजह से शहर के बाजार जाम से कराहते रहे।

शहर में तांगा स्टैंड से बड़ा चौराहा तक गुरुवार को पटरी बाजार लगता था। बाजार में वाहनों के प्रवेश के कारण जाम की स्थितियां बनी रहती थीं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन, गुरुवार को व्यवस्था बदली हुई दिखी। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बाजार को स्थानांतरित कर स्टेशन रोड स्थित क्रिश्चियन मैदान में पहुंचा दिया गया। व्यवस्था बदलने से पहले दिन बाजारों में आवागमन पर प्रभाव कम दिखा लेकिन दोपहर बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्यादातर दुकानदारों ने अपने फड़ फुटपाथों पर ही सजा लिए। दोपहर तक बाजार में चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के प्रवेश के बाद जाम के हालात बन गए।

पुलिस ने दिखाई सक्रियता, दुकानदारों को दी हिदायद

नई व्यवस्था के बाद जाम की स्थितियां न बनें, इसके लिए पुलिस ने दिन भर कवायद की। चौकी और कोतवाली पुलिस ने फुटपाथों पर दुकानें लगाकर बैठे दुकानदारों को सामान समेटकर क्रिश्चियन मैदान में पहुंचने को कहा। बड़ा चौराहा पर बेरियर लगाकर बाजारों में प्रवेश करने वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई।

'शहर में जाम को रोकने के लिए व्यवस्था कराई गई है। अब गुरुवार को फुटपाथों पर लगने वाली सभी दुकानें क्रिश्चियन मैदान में लगेंगी। चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई जाएगी ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।'

मनोज कुमार रस्तोगी

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मैनपुरी।

chat bot
आपका साथी