एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, चालक की मौत

मैनपुरी जासं। दिल्ली से लखनऊ जा रही कार करहल क्षेत्र में असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जबकि तीन युवतियां घायल हो गई। घायल युवती मेजर जनरल की बेटी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:24 AM (IST)
एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, चालक की मौत
एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, चालक की मौत

संसू, करहल: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही कार करहल क्षेत्र में असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां घायल हो गई। हादसा के वक्त चालक पीछे बैठा था। कार सवार युवतियां भैया दूज के त्योहार पर लखनऊ जा रही थी।

लखनऊ के गोमतीनगर निवासी शैफाली पुत्री सुशील मल्होत्रा दिल्ली के छत्तरपुर में रहकर एनजीओ चलाती हैं। उनके साथ जॉर्जीना मैडाक्स और मायना मुखर्जी रहती हैं। मंगलवार को शैफाली, भाई दूज के त्योहार पर जॉर्जीना और मायना के साथ फोर्ड फ्री स्टाइल कार से लखनऊ जा रहीं थी। कार को चालक देवेंद्र निवासी गंगापुर अलीगढ़ चला रहा था।

आगरा पहुंचकर चालक ने नींद आने की बात कही तो शैफाली ने उसे पीछे की सीट पर बैठा दिया और खुद कार चलाने लगीं। शैफाली के बराबर में मायना मुखर्जी बैठी थी। सुबह करीब 6 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर करहल क्षेत्र में कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगते ही आगे के एयर बैग खुल गए, जिससे शैफाली और मायना के अधिक चोटें नहीं आई। वहीं पीछे के एयरबैग नहीं खुलने से चालक और जॉर्जीना गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर में ही चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल जॉर्जीना मुखर्जी के पिता कुणाल मुखर्जी सेना में मेजर जनरल हैं, उनकी तैनाती कोलकाता में है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी है। जॉर्जीना की हालत गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी