पैरालीगल वॉ¨लटियर्स स्थानीय स्तर पर सुलझाएं मामले

मैनपुरी: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर नियुक्त पैरालीगल वॉ¨लटियर्स को टीईपी सेंटर के स

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 06:19 PM (IST)
पैरालीगल वॉ¨लटियर्स स्थानीय स्तर पर सुलझाएं मामले

मैनपुरी: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर नियुक्त पैरालीगल वॉ¨लटियर्स को टीईपी सेंटर के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें कानून की धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और कहा गया कि पैरालीगल वॉ¨लटियर्स स्थानीय स्तर पर ही मामलों को सुलझाएं।

गुरुवार को प्रशिक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज जनार्दन प्रसाद यादव ने कहा कि जनपद में 125 पैरालीगल वॉ¨लटियर्स की नियुक्ति की गई है। इनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से अनुमोदित सूची वाले पैरालीगल वॉ¨लटियर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने प्रशिक्षण में पैरालीगल वॉ¨लटियर्स को कानून की धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि पैरालीगल वॉ¨लटियर्स की नियुक्ति का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर ही लोगों को समझाकर विवाद को समाप्त कराना है। बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने बाल संरक्षण, बाल विवाह रोकने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दीं। शिविर में पैरालीगल वॉ¨लटियर्स मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी