आधार कार्ड बनाने में हो रही धन वसूली

मैनपुरी : आधार कार्ड आम व्यक्ति की पहचान जैसी महत्वपूर्ण योजना में अवैध धन वसूली की शिकायतें मिल रही

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 07:16 PM (IST)
आधार कार्ड बनाने में हो रही धन वसूली

मैनपुरी : आधार कार्ड आम व्यक्ति की पहचान जैसी महत्वपूर्ण योजना में अवैध धन वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। उप जिलाधिकारी शिकायत की जांच कर धन वसूली करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं। परियोजना की प्रगति में सुधार लाने के लिए आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसियों पर शिकंजा कसा जाए।

यह निर्देश जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने शुक्रवार को आधार परियोजना की क्रियान्वयन के लिए बनाई गई जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में दिए। उन्होंने समीक्षा में पाया कि जनपद में आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही एजेंसियों द्वारा जरूरत से कम मशीनें लगाई गई र्ह। जिससे 18.47 लाख लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 8.58 लाख लोगों के ही आधार कार्ड बन सके हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थी परक योजनाओं में आधार कार्ड के बिना लाभ मिलना संभव नहीं है। इसलिए सभी योजनाओं के लाभार्थी अपने विकास खंड क्षेत्र में लगाए गए जाने वाले शिविर में आधार कार्ड अवश्य बनवा लें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, विमल कुमार अग्रवाल, बीएस यादव, मुहम्मद कलीम, देवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी