शान से लहराया तिरंगा, गूंजा वंदेमातरम

जागरण संवाददाता, महोबा : जिले में 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शान से तिरंग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 11:36 PM (IST)
शान से लहराया तिरंगा, गूंजा वंदेमातरम
शान से लहराया तिरंगा, गूंजा वंदेमातरम

जागरण संवाददाता, महोबा : जिले में 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शान से तिरंगा लहराया और हर ओर वंदेमातरम भारत माता की गूंज सुनाई दी। पुलिस लाइन में जहां परेड का आयोजन किया गया तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

पुलिस लाइन में जनपद न्यायाधीश महताब अहमद ने ध्वजारोहण किया और इसके बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ¨सह आदि ने परेड की सलामी ली। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पनवाड़ी के एसएचओ बलजीत ¨सह को पुलिस महानिदेशक की संस्तुति पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सीसीटीएनएस के अंकुर जायसवाल, रहमान रसीद सहित अन्य पुलिस कर्मियों को जिला जज व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने यहां गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों को जरूरी जानकारियां दी। शहर के एप्टेक मोंटाना स्कूल, मां चंद्रिका महाविद्यालय में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने यहां देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। साईं कालेज में प्रबंधक मुकेश पालीवाल ने ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां गोपाल पालीवाल, कुशलेश, मनोज अवस्थी मौजूद रहे। ज्ञानस्थली में चेयरमेन अभिजीत पालीवाल व कांग्रेस कांग्रेस में मुकेश विकास गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। मनोज तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर के जीजीआइसी, सरस्वती विद्या मंदिर, संत जोसफ्स, एनआर पालीवाल पब्लिक स्कूल, चंद्रकुंवर तिवारी पब्लिक स्कूल सहित अन्य जगहों पर भी ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

chat bot
आपका साथी