एसपी के आदेश को भी नहीं मानते एसओ चरखारी

जागरण संवाददाता महोबा एक बार बैनामा कराने के बाद आरोपित ने दोबारा किसी दूसरे को जमी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 11:44 PM (IST)
एसपी के आदेश को भी नहीं मानते एसओ चरखारी
एसपी के आदेश को भी नहीं मानते एसओ चरखारी

जागरण संवाददाता, महोबा : एक बार बैनामा कराने के बाद आरोपित ने दोबारा किसी दूसरे को जमीन का बैनामा कर दिया। पीड़िता को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने एसपी से शिकायत की। एसपी ने संबंधित थाने (चरखारी) को जांच का निर्देश देकर कार्रवाई की बात कही। आरोप है कि वहीं, पुलिस मामले में कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती कर रही है।

शहर के कीरतसागर के पास सामुदायिक शौचालय के सामने मोहल्ला आलमपुरा निवासी अर्चना ने बताया कि 15 सितंबर को उसे बेची गई जमीन का दोबारा बैनामा कर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए एसपी को शिकायती पत्र दिया था। इस पर एसपी ने एसओ चरखारी को जांच कर पांच दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। प्रार्थना पत्र 16 सितंबर को एसपी कार्यालय की डाक से कोतवाली चरखारी में प्राप्त हुआ। 18 सितंबर को इंस्पेक्टर चरखारी ने महिला को फोन कर कोतवाली बुलाया। उससे प्रकरण के संबंध में अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत किए। इस पर उन्होंने कहा, वह दोनों पक्षों को बैठाकर बात कराना चाहते हैं। कहा, जब में फोन करूं तो कोतवाली आना। 20 सितंबर को महिला ने फोन कर मुकदमा दर्ज करने के बारे में पूछा तो इंस्पेक्टर ने कहा, आरोपित मिल नहीं रहे। कई बार बात की गई पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। महिला का आरोप है कि एसओ चरखारी उन्हें संरक्षण देते हैं। उधर, महिला ने बताया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी दफ्तर में अनशन करेंगी। मामले में एसओ चरखारी विपिन त्रिवेदी कहते हैं कि दूसरे पक्ष से बात नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी