शहीद परिवारों का होगा सम्मान : प्रदेश मंत्री

जागरण संवाददाता, महोबा: जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:32 PM (IST)
शहीद परिवारों का होगा सम्मान : प्रदेश मंत्री
शहीद परिवारों का होगा सम्मान : प्रदेश मंत्री

जागरण संवाददाता, महोबा: जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति, मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जीतेंद्र ¨सह सेंगर ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी देवेश कोरी रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए देवेश कोरी ने बताया कि 16 जनवरी को जिले के प्रमुख शहीद स्मारक स्थल पर कार्यक्रम व शहीद परिवारों का सम्मान करना, 26 जनवरी को शाम 5 बजे कमल विकास ज्योति उत्सव जिले के हर बूथ पर एक साथ मनाया जाएगा। बूथ पर सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प के पदाधिकारी व सेक्टर के सभी कार्यकर्ता एक एक बूथ की जिम्मेदारी देना कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर हो इसकी रणनीति तय करना है। 26 जनवरी को बूथ समिति के साथ शाम को बूथ लाभार्थी के परिवार के साथ दीपावली जैसा उत्सव मनाने का कार्यक्रम प्रदेश द्वारा भेजा गया है। हमारा घर भाजपा का घर स्टीकर घर पर लगाना एवं हैंडबिल देकर प्रदेश व केंद्र की उपलब्धियां बताना है। दीवार लेखन का कार्य प्रत्येक विधान सभा में 400 स्थानों पर कराना है। सेक्टर सम्मेलन, युवा संसद, प्रबुद्ध सम्मेलन, सैनिक सम्मेलन, मेरा परिवार भाजपा परिवार सहित तमाम कार्यक्रम किए जाएंगे। बैठक में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी