वैज्ञानिक सलाहकार समिति ने कृषक आय बढ़ाने पर किया मंथन

जागरण संवाददाता, महोबा: जनपद में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि विज्ञान तकनीकी के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:57 PM (IST)
वैज्ञानिक सलाहकार समिति ने कृषक आय बढ़ाने पर किया मंथन
वैज्ञानिक सलाहकार समिति ने कृषक आय बढ़ाने पर किया मंथन

जागरण संवाददाता, महोबा: जनपद में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि विज्ञान तकनीकी के प्रसार के लिए कृषि विश्वविद्यालय बांदा के प्रसार निदेशक डा. एनके बाजपेयी क अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. मुकेश चंद्र अग्रवाल ने एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जिसमे केंद्र पर एकीकृत कृषि प्रणाली की स्थापना, सीड हब योजना के तहत कृषि प्रक्षेत्रों पर बीज उत्पादन कार्यक्रम, रोजगार परक प्रसार कर्मियों का प्रशिक्षण, कृषक प्रक्षेत्र पर आयोजन प्रमुख रहे। इस अवसर पर डा. एमपी ¨सह ने कृषि प्रसार, डा. सुनील कुमार ने पादप सुरक्षा, डा. अश्वनी आर्य ने पशुपालन, डा. ब्रजेश पाण्डेय ने उद्यानिकी, डा. अमृता ¨सह ने गृह विज्ञान, एवं डा. गौरव ने फसलोत्पादन विषय पर कार्य योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर जीराम कृषि उपनिदेशक, जिला उद्यान अधिकारी डा. बल्देव प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी