अब घर-घर जाकर तलाशे जाएंगे टीबी रोगी

जागरण संवाददाता महोबा टीबी उन्मूलन को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:26 PM (IST)
अब घर-घर जाकर तलाशे जाएंगे टीबी रोगी
अब घर-घर जाकर तलाशे जाएंगे टीबी रोगी

जागरण संवाददाता, महोबा : टीबी उन्मूलन को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने वर्चुअल वार्ता कर विभाग को जानकारी दी। साथ ही बताया कि अब टीम घरों में जाकर टीबी रोगियों की तलाश करेगी।

कहा, कोविड-19 के दौरान टीबी मरीजों की खोज और पहचान के लिए चलो जा रहे अभियान पर भी असर पड़ना स्वाभाविक था। एक नवंबर से प्रदेश के 29 जिलों में एक बार फिर सघन टीबी रोगी खोज (एक्टिव केस फाइंडिग) अभियान शुरू होने जा रहा है। दस दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान घर-घर जाकर टीम लोगों की स्क्रीनिग करेगी। इनमें लक्षण नजर आएंगे उनके बलगम की जांच कराई जाएगी। उन्होंने टीबी के अलावा दस्तक अभियान और टीकाकरण अभियान के बारे में भी विस्तार से बताया। टीबी मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए 500 रूपये प्रतिमाह दिए जाने के लिए अप्रैल 2018 में लाई गई निक्षय पोषण योजना बड़ी मददगार साबित हुई है। योजना के तहत प्रदेश में अब तक 162 करोड़ रुपये की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से क्षय रोगियों को प्रदान की जा चुकी है। यह भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जाता है।

chat bot
आपका साथी