लोगों का पैसा हड़प कर रफूचक्कर हुई कंपनी

जागरण संवाददाता, महोबा: पहले लोगों को प्रलोभन देकर बांड और बीमा किया। जब लाभ देने के नंब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 03:00 AM (IST)
लोगों का पैसा हड़प कर रफूचक्कर हुई कंपनी
लोगों का पैसा हड़प कर रफूचक्कर हुई कंपनी

जागरण संवाददाता, महोबा: पहले लोगों को प्रलोभन देकर बांड और बीमा किया। जब लाभ देने के नंबर आया तो कंपनी कार्यालय बंद करके भाग गई। इसी मामले में एक दर्जन लोगों ने कोतवाली में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर जांच कराने की मांग की है।

कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के रावतपुरा निवासी मुन्नूलाल, शाहपहाड़ी गांव निवासी रामकुमार, कबरई थाने के झिरसहेवा गांव निवासी सहित विभिन्न जगहों के निवासी मूलचंद्र पाल, राधाचरण व काशीप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने एक निजी कंपनी से अपना बांड व बीमा कराया था। इस बीमा कंपनी को छोटेलाल पुत्र मोतीलाल पाल निवासी वार्ड बिजली विभाग के पीछे लवकुशनगर छतरपुर व विनोद पाल निवासी मुस्करा देखते थे। यह लोग पुलिस लाइन के पास रहने वाले मनोज साहू के मकान में रहते हैं। अन्य लोग भी इस कंपनी में जुड़े हैं। बताया कि इन लोगों ने कंपनी चलाकर चार साल में करीब सात करोड़ का व्यापार किया है। बताया कि इनका कार्यालय डीएम बंगला के सामने था। दो माह पहले यह लोग कार्यालय बंद करके भाग गए हैं। इसके बाद उनकी खोजबीन की तो यह लोग मिले और पैसों की मांग की गई तो जानमाल की धमकी दी। पीड़तों ने इस मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कर पैसा वापस दिलवाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी